E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

MP के 22 जिलों में लू का अलर्ट

मध्यप्रदेश में गर्मी दिन के साथ रात में भी सताने लगी है। कई जिलों में रात का तापमान 22 डिग्री के पार चल रहा है। सागर में रात सबसे गर्म रही। यहां सोमवार रात में पारा 24.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।रतलाम, सागर और सीधी में पारा 22 डिग्री के पार रहा। चार बड़े शहरों में इंदौर और जबलपुर सबसे गर्म हैं। भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के 22 जिलों में मंगलवार को लू का असर रहेगा। यानी सूरज की तेज धूप और गर्म हवा लोगों की परेशानी बढ़ाएगी। ज्यादातर जिलों में पारा 41-42 डिग्री के पार ही रहेगा।अप्रैल की शुरुआत में गर्मी का असर भी बढ़ गया है। दिन के साथ रात में भी गर्मी बढ़ गई है। अप्रैल के अंत तक कई शहरों में दिन का पारा 44 और रात में तापमान 27 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अप्रैल के अंत में गर्मी का असर और बढ़ेगा।इन शहरों में रात में सबसे ज्यादा गर्मीसागर में रात में सबसे ज्यादा गर्मी रही। रतलाम में तापमान 22.5 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, सतना और सीधी में 22 डिग्री से ज्यादा रहा। दमोह, गुना, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) और गुना में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770