भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप का बहुप्रतीक्षित फाइनल खेला जाएगा। नवरात्रि और फेस्टिव सीजन के बीच होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर पूरे देश में उत्साह चरम पर है। मध्यप्रदेश में जहां क्रिकेट प्रेमी बड़े पर्दों पर मैच देखने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं टीम इंडिया की जीत के लिए मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना भी हो रही है। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर हैं।

उज्जैन में जीत के लिए विशेष पूजा
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान खिलाड़ियों की तस्वीरें भगवान गणेश के चरणों में रखी गईं और मंत्रोच्चार के साथ विजय की कामना की गई।बटुकों ने गणपति अथर्वशीर्ष का सहस्त्र आवर्तन पाठ किया।
मंदिर के पुजारी पंडित दिलीप उपाध्याय (चम्मू गुरु) ने बताया कि भारत की ऐतिहासिक जीत के लिए भगवान गजानंद से प्रार्थना की गई है। यह भी बताया कि कई लोगों की इच्छा है कि इस मैच को पहलगाम वाले मामले के बदले के रूप में भी देखा जाए। उन्होंने भगवान गजानंद से भारतीय टीम की विजय के लिए प्रार्थना की।
भोपाल में सख्त सुरक्षा इंतजाम
राजधानी भोपाल में पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त बल तैनात किया है। करीब 1200 जवान और अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसमें RAF की एक कंपनी सहित मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार गश्त करेंगी।पुलिस ने 15 स्थानों पर स्ट्रेटेजिक रिजर्व बनाए हैं, जहां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बल तैनात रहेगा।
भीड़ वाले इलाकों पर विशेष नजर
मैच के दौरान कैफे, रेस्टोरेंट और बड़े पर्दे पर लाइव प्रसारण देखने जुटने वाली भीड़ पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे शहर की निगरानी होगी। अधिकारियों का कहना है कि त्योहार और मैच दोनों को देखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
प्रदेशभर में रोमांच और तैयारी
फाइनल मुकाबले को लेकर इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में भी क्रिकेट फैंस का उत्साह चरम पर है। सुबह से ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं और टीवी स्क्रीन पर तैयारियों की अपडेट देखी जा रही है। कई स्पोर्ट्स क्लब और कैफे में बड़े पर्दों पर मैच दिखाने की व्यवस्था की गई है।
प्रमुख शहरों में सुरक्षा अलर्ट
इंदौर के राजवाड़ा, उज्जैन के टावर चौक, भोपाल के न्यू मार्केट और ग्वालियर के महाराजवाड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।
पिछले भारत-पाकिस्तान मुकाबले में कहीं जश्न दिखा था तो कहीं सन्नाटा। इस बार का फाइनल न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के लिए बल्कि प्रशासन और पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती माना जा रहा है।




