बांग्लादेश में हो रही हिंसा के विरोध में मुस्लिम समाज:बोले- हिन्दुओं पर अत्याचार करने वाले मुसलमान नहीं हो सकते
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद यूनुस सरकार में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार व धार्मिक स्थलों को क्षति पहुंचाने के विरोध में सोमवार को मुस्लिम समाज सामने आया। नर्मदापुरम शहर के शरीफ राइन के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर को पत्र सौंपा।
इससे पहले पीपल चौक से कलेक्ट्रेट तक बड़ी संख्या में उपस्थित मुस्लिमों ने बांग्लादेश के विरूद्ध जोरदार नारेबाजी की। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को बंद करने व बांग्लादेश को अल्टीमेटम दिए जाने की मांग की।
शरीफ राइन ने कहा कि जो लोग भी हिन्दुओं पर अत्याचार कर रहे हैं, वो मुसलमान हो ही नहीं सकते। क्योंकि मजहब इस्लाम तो शांति, सद्भावना, भाईचारा समानता तथा दूसरे धर्मों का सम्मान करने की शिक्षा देता है। इस दौरान हाजी बसीर सिद्धिकी, अन्नू भाई, मो. आजम राइन, मो. सलीम, बादशाह भाई, सरफराज भाई, शाकिर, शेख अजहर, अकरम सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।