गांधीनगर में एक युवक के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मुस्लिम है, लेकिन उसने खुद को हिंदू बताकर शादी की। इस बात का पता कुछ दिन बाद चला। उसका सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया तो पाया कि वह नाजिया है।
जबकि उसने मुझे निकिता बोलकर शादी की थी। शादी के बाद वह घर के जेवर और 50 हजार रुपए भी साथ ले गई। पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय युवक को श्री परशुराम सेना विधि प्रकोष्ठ के लोग पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के पास लेकर पहुंचे थे।
युवक का कहना है उसने 24 फरवरी 2025 को निकिता से शादी की थी। बाद में पता चला कि निकिता शादीशुदा है और उसका करीब 5 साल का बच्चा भी है। पुलिस कमिश्नर के स्थान पर आरआई दीपक पाटिल ने युवक का आवेदन लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीड़ित युवक ने बताया, कुछ समय पहले मेरी मुलाकात नरेंद्र से हुई थी। मैंने शादी करने की बात की तो नरेंद्र ने कहा उसके साथी कोमल उर्फ पठान और रीना का काम ही शादी करवाना है। उन्होंने मुझसे 3 लाख रुपए लेकर निकिता से मिलवाया। वह पसंद आ गई तो धार कोर्ट में शादी करवा दी। बाद में पता चला निकिता हिंदू नहीं, मुस्लिम है।