नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) की मध्य प्रदेश इकाई ने नई नियुक्तियां की हैं। भोपाल के शासकीय हमीदिया महाविद्यालय में आयोजित बैठक में शैलेंद्र यादव को विभागीय अध्यक्ष और भूपेंद्र पटेल को महासचिव नियुक्त किया गया है।
यह बैठक 9 फरवरी को भोपाल में प्रस्तावित संभागीय सम्मेलन की तैयारियों के संदर्भ में आयोजित की गई थी। बैठक में भोपाल जिले के अध्यक्ष सुरसरि प्रसाद पटेल ने नियुक्ति की। नवनियुक्त पदाधिकारियों को रामलाल सेन, जयसिंह पटेल, रामसेवक शर्मा, गोपाल बंजारी, संतराम अहिरवार, हीरालाल सैनी, शशि भूषण कुशवाहा और अंसार अली सहित कई लोगों ने बधाई दी। इन नियुक्तियों से NMOPS की गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।