हमीदिया में नई बर्न यूनिट तैयार
राजधानी में दीपावली के दौरान पटाखों से जलने की घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका के चलते हमीदिया अस्पताल ने खास तैयारियां की हैं। यहां 20 बेड वाला अत्याधुनिक एयरकंडीशंड बर्न यूनिट तैयार कर लिया गया है, लेकिन इलाज को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक डॉक्टरों की कमी अभी भी बनी हुई है।
हर साल यहां बर्न केस के लगभग 3 हजार मरीज आते हैं, जिनमें से करीब 800 मामलों में सर्जरी की आवश्यकता होती है। फिलहाल यहां दो मेडिकल ऑफिसर, एक एनेस्थीसिया विशेषज्ञ और एक प्लास्टिक सर्जन की कमी है, जिससे गंभीर सर्जरी के लिए कमला नेहरू अस्पताल से डॉक्टर बुलाने पड़ते हैं। यहां अब भी 2 मेडिकल ऑफिसर, एक एनेस्थीसिया विशेषज्ञ , एक प्लास्टिक सर्जन की कमी है। ये डॉक्टर मिल जाए तो यहां सुविधाएं और बेहतर हो जाएगी।
बता दें कि केंद्र सरकार से मिले ढाई करोड़ रुपए से इस यूनिट को अपग्रेड किया गया है। यूनिट के लिए चार चिकित्सा अधिकारी, दो एनेस्थीसिया विशेषज्ञ और प्लास्टिक सर्जन के पद स्वीकृत हैं। इसके अलावा 12 नर्स, चार टेक्नीशियन के पद भी हैं। इसमें स्पेशलिस्ट की योग्यता में क्वालिफिकेशन एमबीबीएस और पे स्केल भी उसके अनुसार स्वीकृत कर दिया गया है।
केंद्र से मिली राशि से अपग्रेड किया है यूनिट को, संसाधन जुटाए
स्किन बैंक… 60% से अधिक ऐसे जले हुए मरीज आते हैं जिन्हें स्किन की जरूरत पड़ती है : अधिकतर मरीज 30 से 60 प्रतिशत बर्न होते हैं या उससे अधिक भी होते हैं। ऐसे में इन मरीजों को स्किन की आवश्यकता होती है। ऐसे मरीजों में संक्रमण न हो इसके लिए स्किन की जरूरत होती है। बताया जा रहा है कि हमीदिया में महीने भर में 60 से अधिक ऐसे जले हुए मरीज आते हैं। उनमें से करीब 40 के करीब मरीजों में स्किन की आवश्यकता होती है। यहां स्किन बैंक की भी सुविधा है।
आइसोलेशन वार्ड, ओटी और आईसीयू की सुविधा : गंभीर मरीजों के लिए अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। स्टाफ की भर्ती के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा है। बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग की बर्न यूनिट 20 बेड की एयरकंडीशंड है। इसमें आईसीयू वार्ड, ओटी, आइसोलेशन वार्ड, मेल वार्ड, फीमेल वार्ड है। ओटी आधुनिक उपकरणों से लैस है। वहीं गंभीर मरीजों के लिए अलग से पांच बेड का आईसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है।
सभी पद भर जाएं तो मरीजों को यहां मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
बर्न यूनिट तैयार है। मेडिकल ऑफिसर और प्लास्टिक सर्जन सहित अन्य पदों पर भर्ती हो जाए तो हमीदिया अस्पताल की इस बर्न यूनिट में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मरीजों को मिलना शुरू हो जाएगी।’ -डॉ. अरुण भटनागर, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग, हमीदिया अस्पताल