NIA ने भोपाल के युवकों को छोड़ा:गृहमंत्री नरोत्तम बोले- आतंकी कनेक्शन नहीं
आतंकी संगठन ISIS कनेक्शन के संदेह में भोपाल से हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) और IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) को कुछ नहीं मिला। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब तक पूछताछ में उनका आतंकी कनेक्शन नहीं निकला है। NIA ज्यादा जानकारी नहीं सार्वजनिक नहीं करता है, लेकिन उन्होंने हमारी सुरक्षा एजेंसी से जो जानकारी शेयर की है। उसके अनुसार भोपाल से हिरासत में लिए गए दोनों युवकों को छोड़ दिया गया है। उन्होंने ISIS नाम से एक टेलीग्राम बनाया था। NIA ने 160 के नोटिश के तहत दोनों को तलब किया था। इसमें मध्यप्रदेश का कुछ नहीं है। यह प्रदेश से बाहर का विषय है। एनआईए ने बिहार के फुलबारी आतंकी घटना के सिलसिले में मध्यप्रदेश के भोपाल और रायसेन में दबिश दी थी। भोपाल की ताजुल मसाजिद से जुबेर मंसूरी और गांधी नगर के अब्बास नगर से हाफिस अनस को पकड़ा था। NIA ने 6 राज्यों के 13 जिलों में दबिश दी है। इस कार्रवाई में आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई है। मध्यप्रदेश में भोपाल और रायसेन जिले के अलावा गुजरात में भरुच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद, बिहार में अररिया जिला, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर शहर, महाराष्ट्र में कोल्हापुर और नांदेड़ और उत्तर प्रदेश में देवबंद जिले में टीम ने दबिश दी है।