भोपाल में 6 महीने में JMB के 9 आतंकी धराए:NIA ने फिर दो आतंकी पकड़े
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भोपाल से सोमवार को जमात-ए-मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ईंटखेड़ी इलाके से गिरफ्तार आरोपी हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी और मोहम्मद सहादत हुसैन हैं। दोनों मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं। इन पर JBM के विचारों को फैलाने की साजिश करने का आरोप है। राजू गाजी उत्तरप्रदेश की लड़की से शादी भी कर चुका है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल सीमा से भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुए। इसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों में रैकी करते रहे। सालभर से भोपाल में डेरा जमा रखा था।
दोनों आरोपी स्थनीय युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे थे। इसके लिए सोशल मीडिया समेत इन्क्रिप्टेड ऐप तक का उपयोग करते हैं। इनके पास से जांच जेहादी साहित्य भी मिला है। आरोपियों ने पहचान पत्र भी फर्जी बनाकर रखे हैं। अभी इस माॅड्यूल के पांच आतंकियों की तलाश है। मार्च 2022 से अब तक जांच जेएमबी से जुड़े 9 आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं।