एनएलआईयू में विरुधका का आयोजन
रंजीत कुमार।
भोपाल स्थित राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्विद्यालय में वार्षिक खेल महोत्सव ‘विरुधका’ का 13-16 अक्टूबर को आयोजन किया जाएगा। विरुधका देश के समस्त विधि संस्थानों का सबसे बड़ा खेल महोत्सव है जिसमें इस साल 30 राष्ट्रीय विश्विद्यालय एवम् अन्य विधि विश्विद्यालय आमंत्रित हैं । इस वर्ष के यह चतुर्दिवासिय खेल महोत्सव में 2000 से अधिक विद्यार्थी 15 खेलों में भाग लेंगे।
गुरुवार को इस महोत्सव को दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन पुरुस्कार अलंकृत ओलंपिक खिलाड़ी श्री सैय्यद जलालुद्दीन रिज़वी, राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. श्री वी विजयकुमार तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रिय प्रमुख श्री सत्यजीत संस्कृत ने राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्विद्यालय के क्रीड़ा प्रमुख डॉ. श्री बलजीत सिंह के संग महोत्सव का शुभारंभ किया।
कोरोना में विश्विद्यालय के ऑनलाइन संचालन के चलते पिछले दो सालों से इस उत्सव पर विराम था इसलिये 2019 के बाद 2022 में विरुधका का यह बारहवा अध्याय है।
कार्यक्रम संचालन
विधि सक्सेना