भोपाल में आज सीएम हाउस घेरेगी NSUI
नर्सिंग स्कैम, NEET पेपर लीक सहित अन्य परीक्षाओं में हुई धांधली के विरोध में राजधानी भोपाल में पीसीसी के सामने NSUI का प्रदर्शन शुरू हो गया है। काग्रेस की स्टूडेंट विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी इसमें शामिल होंगे। प्रदर्शन से पहले मंच के सामने कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की हुई। एनएसयूआई के नेता अपने-अपने नेताओं के लिए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। मंच पर उपस्थित नेताओं की समझाने की कोशिश नाकाम हो रही है।
पुलिस और जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। रेडक्रास अस्पताल के सामने बैरिकेडिंग कर दी गई है। लिंक रोड नंबर एक के सामने एक साइड का ट्रेफिक को डायर्वट कर दिया है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में युवाओं में हताशा है। हर परीक्षा में घोटाला हो रहा है। नर्सिंग परीक्षा में भी बड़ा घोटाला सामने आया है। सरकार फर्जी कॉलेज की परमिशन दे रही है। सरकार विश्वास सारंग पर कार्रवाई क्यों नहीं करना चाह रही। क्या विश्वास सारंग से मुख्यमंत्री डरते हैं। ऐसे भ्रष्टाचारी मंत्री को अपने साथ क्यों रखे हैं। इसका जवाब मुख्यमंत्री दें।
NSUI नेता रवि परमार ने बताया कि हम आज सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे हैं। नर्सिंग घोटाले से लेकर नीट पेपर लीक, भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी और अन्य मुद्दों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। विरोध जताने के लिए पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता आए हैं। इनमें नर्सिंग घोटाले के पीड़ित स्टूडेंट्स से लेकर नीट यूजी के अभ्यर्थी, पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी शामिल हैं।