सिंधी समाज के प्रतिनिधि एकजुट होकर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से मिले और संत नगर फाटक रोड पर बन रहे ब्रिज के कारण प्रभावित दुकानदारों के मुद्दे पर अपनी नाराजगी जताई। सिंधी समाज के गणमान्य नागरिकों और व्यापारी नेताओं ने कलेक्टर से मांग की कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित दुकानदारों के लिए वैकल्पिक स्थान प्रदान करे। समाज के नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर विस्तृत जानकारी कलेक्टर के समक्ष रखी और दुकानों के कागजात भी जमा किए।
इस डेलीगेशन में प्रमुख रूप से नरेश ज्ञानचंदानी, किशोर तनवानी, अशोक मारन, हरीश नागदेव, दिनेश मेंघानी, राजेश भूरानी, प्रदीप आर्तवानी, शंकर सचदेवा, आनंद सवधाणी, भरत आसवानी, राज मनवानी और कई व्यापारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने प्रतिनिधियों से डॉक्युमेंट्स प्राप्त करने के बाद यह आश्वासन दिया कि शासन जल्द ही उन्हें उचित स्थान आवंटित करेगा। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता से समाधान करता है और संत नगर के व्यापारियों को राहत मिलती है।