पेट्रोलियम डिपो में ब्लास्ट, 7 लोग झुलसे :टैंकर में ईंधन भरते समय हादसा; 4 गंभीर
भारत पेट्रोलियम डिपो में शुक्रवार रात ब्लास्ट हो गया। फिलिंग पॉइंट पर टैंकर में ईंधन भरते समय हुए विस्फोट में 7 लोग घायल हो गए। 4 लोगों की हालत गंभीर है। हादसे की वजह अर्थिंग लूज होना बताई जा रही है।
भोपाल के बकानिया स्थित पेट्रोलियम डिपो में रात 7.47 बजे हुए ब्लास्ट में 7 लोग बुरी तरह झुलस गए। फिलिंग पॉइंट नंबर 1 पर 12 हजार लीटर के टैंकर में ईंधन भरा जा रहा था। टैंकर के एक पार्ट में अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके के साथ ही आग की लपटें उठने लगीं। टैंकर एचपीसीएल का था। हादसे में एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। धमाका इतना तेज था कि एयर फैन भी उड़ गया। मौके पर खड़े टैंकर के ड्राइवर और कंडक्टर झुलस गए। एक कर्मचारी भी घायल हो गया।
बीपीसीएल प्रबंधन तुरंत एक्टिव हो गया। 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। सभी को चिरायु अस्पताल ले जाया गया। गंभीर घायलों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने फिलिंग पॉइंट को सील कर दिया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया भी घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर का कहना है कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी। इसके बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।