भोपाल पुलिस की विभिन्न शाखाओं में सेवारत रहे 9 पुलिस अधिकारियों को सेवानिवृति के अवसर पर दी गई भावभीनी
विदाई*भोपाल पुलिस की विभिन्न शाखाओं व इकाइयों में लंबे अरसे तक सेवाएं देने वाले अधिकारी 1- वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री दिनेश कुमार शर्मा, 2- वैज्ञानिक अधिकारी श्री ध्रुव कुमार पांडे, 3- सहायक पुलिस आयुक्त, निशातपुरा श्री अनिल त्रिपाठी, 4- उप निरीक्षक श्री गणेश राव, गुनगा, 5- कार्यवाहक उप निरीक्षक श्री रमाशंकर द्विवेदी, गाँधीनगर, 6- सहायक उप निरीक्षक श्री देवी गुलाम सिंह, वल्लभ भवन, 7- कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री सरदार सिंह, अयोध्या नगर, 8- प्रधान आरक्षक श्री राम बहादुर मेह्तो, रक्षित केंद्र, 9- प्रधान आरक्षक श्री सैय्यद आरिफ़ अली, रक्षित केंद्र को सेवा निवृत्ति के अवसर *पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देऊसकर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री सचिन अतुलकर* द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया तथा शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वस्थ व सुखी जीवन की बधाई व शुभकामनाएं दी। पुलिस कमिश्नर श्री देऊस्कर ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को स्वस्थ एवं सुखी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस विभाग में लगभग 30 वर्ष के सेवाकाल मे विभिन्न शाखाओं मे महत्वपूर्ण पदो के दायित्वो का निर्वहन के लिये भोपाल पुलिस की ओर से आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद। सभी अपना सेवानिवृत्त जीवन सुखमय बिताएं यह विभाग की ओर से मेरी कामना हैं, जो काम आपके पीछे या अधुरे छुट गये हैं उन्हे पुर्ण करें। सभी अधिकारियो एवं उनके परिजनों को भोपाल पुलिस एवं विभाग की ओर से पुन: शुभकामनाएं एवं धन्यवाद। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों व उनके परिजनों को मंच पर आमंत्रित कर उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया गया एवं परिजनों के साथ ससम्मान फोटोग्राफी कराई गई। सेवानिवृत्त अधिकारियो ने सेवाकाल के दौरान हुई महत्वपूर्ण घटना एवं पल को साझा करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों व विभाग को धन्यवाद दिया। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर द्वारा समारोह में उपस्थित अधिकारियो एवं परिजनो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अधिकारियो को व परिजनों को बहुत बहुत धन्यवाद् एव्ं शुभकामनाएं ।सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के फंड एवं पेंशन से सम्बंधित सभी कार्यों को अग्रिम पूर्ण कर दिया हैं, ताकि अगले महीने से पेंशन मिलना शुरू हो सकें।इस अवसर DCP जोन 2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी, DCP जोन 4 श्री विजय खत्री, ADDL DCP श्रीमती रश्मि मिश्रा एवं ACP HQ श्रीमती स्वाति मुराव, एसीपी लाइन श्री विक्रम रघुवंशी, एसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती निधी सक्सेना, एसीपी श्री अजय मिश्रा, आरआई श्री दीपक पाटिल एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।