भोपाल के करीब 20 इलाकों में मंगलवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें ईदगाह हिल्स, बीडीए कॉलोनी, जाटखेड़ी, समरधा, छान, आकृति ईको सिटी, ब्रिटिश पार्क समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ईदगाह हिल्स, बीडीए कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लिबर्टी कॉलोनी, समरधा, जाटखेड़ी, 16 एकड़, खंजर मोहल्ला, बाग मुगालिया बस्ती, भवानी नगर, एमपीईबी कॉलोनी कोहेफिजा, हाउसिंग बोर्ड, ग्रीन मिडोज, राजीव नगर, दुर्गा नगर एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आर्यव्रत हाउसिंग (ब्रिटिश पार्क), आरआरजी कॉलोनी, छान, 11 मिल टावर, आकृति ईको सिटी एवं आसपास के इलाके।




