भोपाल के करीब 20 इलाकों में सोमवार को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक इंद्रलोक, ऋषि कल्प, प्रकाश नगर, भेल नगर, बसंतकुंज, भारत आजाद नगर, छत्तीसगढ़ कॉलोनी, वृंदावन नगर, राज सम्राट फेस-3 एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक एजी कॉलोनी, राजीव नगर, द्वारका पुरी, नया बसेरा एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक विंडसर अर्रालिया, एलिजेंट, सुरक्षा एन्क्लेव, विंडसर पाम, इनायतपुर पंप हाउस, वाटिका हेरिटेज एवं आसपास के क्षेत्र।




