भोपाल के करीब 50 इलाकों में शुक्रवार को 1 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खुदागंज, मेंडोरा, केरवा कोठी एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक विनीत कुंज ए सेक्टर, सीआई हाइट, सांई स्टील, आइना बंगलो, राजहर्ष कॉलोनी, बंजारी डी सेक्टर, कोलार थाना, आर्यव्रत हाउसिंग (ब्रिटिश पार्क), आरआरजी कॉलोनी, छान, 11 मिल टॉवर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक गांधीनगर, झूलेलाल मार्केट, शिवाजी वार्ड, आदमपुर, छावनी, डोबरा, ओमेगा फार्म, पंचवटी कॉलोनी पार्क-1, 2, 3 और 4, इंद्रप्रस्थ, सन सिटी, इंद्रा विहार, आदित्य एवेन्यू, मनुआभान टेकरी एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कैलाश नगर, रचना नगर, जनता क्वार्टर एवं आसपास।
- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक डीके देवस्थली फेस-1 और 2, पल्लवी नगर, ओपेल रेजीडेंसी, विस्टोरिया पार्क, सुरेंद्र रेजीडेंसी, पारस विला, सहयोग विहार, प्रधान स्टेट एवं आसपास।
- दोपहर 12 से 1 बजे तक आनंदन, कल्याणी कुंज, पूर्वांचल फेस-2, रीगल कलश, शिवलोक ग्रीन, अभिनव कैम्पस एवं आसपास।




