भोपाल के करीब 15 इलाकों में गुरुवार को 30 मिनट से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।जिन इला कों में बिजली गुल रहेगी, उनमें शाहपुरा, कटारा गांव, जहांगीराबाद, चिकलोद रोड, चर्च रोड जैसे कई बड़े रहवासी इलाके शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शाहपुरा ए सेक्टर, ई-7, रेलवे कॉलोनी, विवेक अपॉर्टमेंट एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से 10.30 बजे तक एवं दोपहर 1.30 से 2 बजे तक शिव संगम गार्डन एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सीआई कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, जिंसी, नीम रोड, जहांगीराबाद, चर्च रोड, चिकलोद रोड एवं आसपास।
- सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक कटारा एवं आसपास।