भोपाल के करीब 50 इलाकों में शुक्रवार को 2.15 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें बिसनखेड़ी, खजूरी, बीडीए कॉलोनी, निशातपुरा, बीमाकुंज, बंजारी समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक निर्मल नगर, रीगल कलश, नर्मदा वैली एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 12.15 बजे तक बीडीए कॉलोनी, खजूरी, सुरभि विहार, आधारशिला इस्ट, राजीव पैलेस, अजय हाइट्स, नक्षत्र इन्क्लेव एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सागर कुंज, बीमा कुंज, बघीरा अपॉर्टमेंट, बंजारी ए सेक्टर, क्वालिटी होम्स एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक निशातपुरा, श्रीनगर, शारदा नगर, नारियल खेड़ा, बृज विहार कॉलोनी, ए1 गार्डन, सिंगापुर कॉलोनी, रापड़िया एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कान्हा फन सिटी, चिनार ड्रीम सिटी, हरिगंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस 1, 2, 3, 4 एवं 5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, जनकपुरी, नारायण गुरु हाउसिंग सोसाइटी, राज सम्राट कॉलोनी, सागर लेक व्यू, वैभव होम्स, शंकर गार्डन, अरेड़ी गांव एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिसनखेड़ी, वन समिति एवं आसपास के इलाके।