आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने तोड़ा भाजपा विधायक की शराब दुकान का ताला

भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दुकान का ताला तोड़कर शराब नष्ट कर दी। ताले पर हथौड़ा चलाते हुए सांसद ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि यह दुकान हमारी पार्टी भाजपा के विधायक सुदेश राय की है। मैंने इस मामले में संबंधित आबकारी अधिकारी को सस्पेंड करने के लिए कलेक्टर से कहा है। एसपी को भी डांटा है कि उन्होंने गलत जानकारी दी।’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शराब दुकान सीहोर जिले के खजूरिया कला बंगला में है। सांसद ने कहा, ‘मुझे बीजेपी का सदस्य होने पर गर्व है। शराब दुकान के ठेके में शामिल होने पर पार्टी नेतृत्व से मांग करूंगी कि विधायक राय को हटाया जाए। शराब दुकान से स्थानीय लोग भी दुखी हैं।’

स्कूल के सामने चल रहा था ठेका

सांसद प्रज्ञा ने कहा, ‘बालिकाओं-महिलाओं ने आकर बताया कि यहां ठेका चलता है। इसका न तो कोई लाइसेंस है और न ही परमिशन है। पहले भी यह शिकायत आई थी तो जानकारी ली थी। तब कहा गया था कि यह ठेका बंद हो चुका है। मैंने इसे सही मान लिया था। अब यहां आई तो स्कूल के सामने ठेका चलते पाया। मैंने यहां रखी शराब की बोतलों को तोड़कर नष्ट कर दिया है।’

कहा था- कोई बयान नहीं दूंगी

इससे पहले सोमवार को सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का एक और वीडियो सामने आया था। इसमें उन्होंने कहा था- मैं हाथ जोड़ती हूं। हम जो बोलते हैं, आप लोग उसे तोड़-मरोड़कर दिखाते हैं। इसे मैं बिल्कुल पसंद नहीं करती।

दरअसल, टिकट कटने के बाद दिए उनके एक बयान को लेकर मीडियाकर्मी भोपाल स्थित उनके निवास पर प्रतिक्रिया लेने पहुंचे थे। सांसद ने कहा, ‘न पहले, न आज…इस प्रकार का काम पसंद नहीं करती हूं। आज के बाद मैं कोई भी बयान नहीं दूंगी। कोई इंटरव्यू नहीं दूंगी। हमारा मीडिया खुद का रहेगा। उस पर हम बात करेंगे। फिर जिसको लेना है लो, नहीं लेना है नहीं लो। हम प्रचारित होने का शौक नहीं रखते हैं।’

प्रज्ञा ने कहा था- कल भी मैंने कुछ नहीं कहा। बावजूद इसके कह दिया कि प्रज्ञा भड़की। यह कोई बात हुई। वे हाथ जोड़ते हुए बोलीं- मैं मीडिया से न बनी हूं, न मीडिया मुझे बिगाड़ सकता है। मैं अपने सिद्धांतों पर चलती हूं। संन्यासी हूं। जो सत्य हूं, मैं वहीं हूं। इसको कोई मिटा नहीं सकता।

उन्होंने श्लोक सुनाते हुए कहा, ‘भगवान कृष्ण ने गीता में कहा है…सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ। ततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि॥ जिसका आप लोग अर्थ निकालते रहना।’

श्लोक का यह अर्थ होता है

सांसद प्रज्ञा ठाकुर के सुनाए गए श्लोक का अर्थ है- सुख-दुःख को समान, तुल्य समझकर उनमें राग द्वेष न करके तथा लाभ-हानि को और जय-पराजय को समान समझकर उसके बाद तू युद्ध के लिए चेष्टा कर। इस तरह युद्ध करता हुआ तू पाप को प्राप्त नहीं होगा।

इस बयान पर हुई थीं नाराज

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद जब पूछा गया कि आपका टिकट क्यों कटा? तो साध्वी प्रज्ञा ने कहा था, ‘हो सकता है कि मैंने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर लिया जो मोदी जी को पसंद नहीं आए। यह संगठन का निर्णय है। इसमें यह नहीं सोचना चाहिए कि क्यों टिकट कटा, कैसे कटा? मैंने पहले भी टिकट नहीं मांगा था और अब भी नहीं मांगा है।’

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770

One thought on “साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने तोड़ा भाजपा विधायक की शराब दुकान का ताला

Comments are closed.