Thursday, September 18, 2025
25.4 C
Bhopal

प्रहलाद पटेल के बेटे ने कहा-जानते हो, पापा मंत्री हैं

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का पुलिस से बदसलूकी करने और वर्दी उतरवाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना 9 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे जबलपुर की है।

वहीं, नागदा में शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान कर्नाटक के राज्यपाल और बीजेपी के सीनियर लीडर थावरचंद गहलोत का पोता विशाल महिला एएसआई से भिड़ गया। उसने विवाद का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मियों से मोबाइल छीनने की कोशिश की।

इन दोनों ही घटनाओं के वीडियो भी सामने आए हैं। मध्यप्रदेश में बीते 4 दिन में पुलिस से नेताओं के परिजन के विवाद की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 11 अक्टूबर को कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के भतीजे और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की थी।

जबलपुर में पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करता दिखा प्रबल पटेल
पुलिस के अनुसार, मंत्री प्रहलाद पटेल का बेटा प्रबल पटेल बिना नंबर की कार चला रहा था। उसकी गाड़ी लेबर चौक पर एक डॉक्टर की गाड़ी से टकरा गई। आरोप है कि प्रबल ने डॉक्टर से बदसलूकी की। हंगामा होता देख स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई।

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो प्रबल और उसके साथी उनसे भिड़ गए। एक पुलिसकर्मी ने जब रोकने की कोशिश की तो प्रबल ने उससे धक्का-मुक्की कर दी। इस पूरे मामले में मंत्री और उनके बेटे का कोई बयान अब तक नहीं आया है। वहीं, कांग्रेस ने X पर लिखा- भाजपा के राज में आम जनता मंत्री पुत्रों का आतंक झेलने को मजबूर है। कुर्सी की गर्मी का पूरा इस्तेमाल इनके बेटे दबंगई से कर रहे हैं।

डॉक्टर की बाइक से टकराई थी प्रबल पटेल की कार सूत्रों के मुताबिक, प्रबल पटेल अपने एक दोस्त के साथ कार से जबलपुर के लेबर चौक से गुजर रहा था। वहीं मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक डॉक्टर बाइक पर अपनी मां के साथ जा रहे थे। प्रबल की कार उनकी बाइक से टकरा गई।डॉक्टर ने कहा- भीड़भाड़ वाले इलाके में इतनी तेजी से कार क्यों चला रहे हो? इस पर प्रबल गुस्से में कार से उतरा और डॉक्टर से विवाद करने लगा।

हंगामे की जानकारी मिलते ही यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सतीश झारिया स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराने लगे। प्रबल ने झारिया के साथ अभद्रता करते हुए कहा- जानते हो, मैं कौन हूं? मेरे पापा मंत्री हैं।

डीआईजी बोले- किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली एसआई सतीश झारिया ने बताया कि प्रबल पटेल की कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी। इसमें बुजुर्ग महिला को चोट भी लगी थी। प्रबल को समझाया तो वह अपने पिता के नाम का रसूख दिखाने लगा।

डीआईजी टीके विद्यार्थी का कहना है कि किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। स्थानीय पुलिस थाने के मुताबिक, बुजुर्ग डॉक्टर दंपती ने भी कोई शिकायत नहीं की है।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img