Thursday, April 3, 2025
25.1 C
Bhopal

भोपाल के अवधपुरी में शराब दुकान का विरोध

भोपाल में शराब दुकानों की शिफ्टिंग का विरोध मंगलवार को भी हो रहा है। अवधपुरी में ऋषिपुरम तिराहे पर शराब दुकान खुलने के विरोध में रहवासी 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ कर रहे हैं। वे कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से भी मिलेंगे। इधर, मालवीय नगर में रहवासियों को राहत मिल सकती है।

प्रदर्शन कर रहे रमण तिवारी ने बताया, सोमवार की पूरी रात रामायण का अखंड पाठ चला। मंगलवार को भी 50 से अधिक लोग पाठ में शामिल हुए। ताकि, दुकान खोलने वालों को सद्बुद्धि मिले और वह दुकान को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर लें। वहीं, कलेक्टर से भी मिलेंगे।

इसलिए कर रहे विरोध रहवासियों का कहना है, जिस जगह दुकान खुल रही है, उससे 50 मीटर के दायरे में ही मंदिर, स्कूल, अस्पताल और बस स्टॉप भी है। बावजूद यहां शराब दुकान खोली जा रही है। इसे लेकर वे प्रदर्शन कर रहे हैं। वे मंत्री कृष्णा गौर से भी मिलने पहुंचे थे।

अवधपुरी में शराब दुकान का विरोध, रहवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अवधपुरी की निवासी अनीता सिंह ने बताया कि प्रगति नगर में शराब की दुकान खोले जाने की योजना है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर दुकान खोली जा रही है, वहां से महज दस कदम की दूरी पर स्कूल, बस स्टॉप, अस्पताल और मंदिर स्थित हैं। कॉलोनी के मुख्य गेट के सामने शराब दुकान खोलना पूरी तरह अनुचित है, और हम इसे किसी भी कीमत पर नहीं बनने देंगे।

रहवासियों ने इस मुद्दे पर कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी आपत्ति दर्ज कराने का निर्णय लिया है। यदि इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो हम सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

मालवीय नगर में दूसरी जगह शिफ्ट होगी दुकान वार्ड नंबर-34 स्थित मालवीय नगर में नई शराब दुकान खुल रही है। इसके पास ही विधायक रेस्ट हाउस, बिड़ला मंदिर भी है। वहीं, घना रहवासी इलाका भी है। इसके चलते लोग विरोध कर रहे हैं। दो दिन पहले कई महिलाएं सड़क पर उतर आई थी।

काले झंडे लेकर उन्होंने दुकान के सामने प्रदर्शन भी किया था। वहीं, सोमवार को वे महापौर मालती राय से भी मिलने पहुंचीं और दुकान न खोले जाने की मांग की। बताया जाता है कि ये दुकान पुरानी जगह पर ही लगेगी। ऐसे में रहवासियों को राहत मिल सकती है।

बावड़ियाकलां में अस्पताल से सिर्फ 50 मीटर दूर खुल रही बावड़ियाकलां चौक में शराब दुकान खोलने के विरोध में गुरुवार को ही लोग सड़क पर उतर आए थे। उनका कहना था कि जिस जगह दुकान खोली जा रही है, उससे सिर्फ 50 मीटर दूर ही अस्पताल और रहवासी इलाका है। वहीं, मंदिर होने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।

यहां पर दुकान के लिए स्ट्रक्चर तैयार हो रहा था। जैसे ही लोगों को यहां दुकान खुलने की खबर मिली, वे एकजुट होकर विरोध करने लगे। कॉलोनी के महिला-पुरुष मैदान में उतर गए। उनका कहना था कि अस्पताल और धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकान खोलना न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि यह सामाजिक माहौल को भी बिगाड़ सकता है।

हाथों में तख्तियां लेकर अफसरों के पास पहुंची थी महिलाएं

राजधानी के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) और सांई राम कॉलोनी सेमरा गेट से शराब दुकानें अन्य जगहों पर शिफ्ट करने की भी मांग है। इसे लेकर पिछले दिनों कई महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर अफसरों के पास पहुंची थी। महिलाओं ने जल्द दुकान शिफ्ट नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी।

स्टेशन रोड स्थित सांई राम कॉलोनी सेमरा गेट मुख्य मार्ग पर शराब दुकान है। यह धार्मिक स्थल और स्कूल के नजदीक है। इस दुकान के सभी दस्तावेज चांदबड़ के नाम से हैं। बावजूद इसके यह सांई राम कॉलोनी में है। इन दुकानों से विजय नगर, सांई राम कॉलोनी, बाबू कॉलोनी, लक्ष्मीपुरी, सेमरा के हजारों लोग हर रोज परेशान हैं।

कई बार शराबी गंदी हरकतें करते हैं। जिससे बच्चों और महिलाओं को परेशानी होती है। कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। महिलाएं फिर से शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंची थीं।

Hot this week

कल बिजली कटौती:भोपाल के 50 इलाकों में असर

भोपाल के करीब 50 इलाकों में गुरुवार को 30...

ड्रग फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ 41 पेज का चालान पेश

भोपाल में अवैध एमडी ड्रग संचालित करने वालों के...

CCTV कैमरों से करेंगे भिक्षा लेने-देने वालों की पहचान

भोपाल के ट्रैफिक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की...

Topics

कल बिजली कटौती:भोपाल के 50 इलाकों में असर

भोपाल के करीब 50 इलाकों में गुरुवार को 30...

ड्रग फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ 41 पेज का चालान पेश

भोपाल में अवैध एमडी ड्रग संचालित करने वालों के...

CCTV कैमरों से करेंगे भिक्षा लेने-देने वालों की पहचान

भोपाल के ट्रैफिक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की...

गोद से गिरी चार महीने की मासूम, बस ने कुचला

भोपाल स्टेशन के करीब 100 मीटर दूर हबीबिया तिराहा...

पूर्व जेल डीआईजी की पत्नी-भाई पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के भोपाल ऑफिस ने दिवंगत जेल...

भोपाल में वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में आतिशबाजी

संसद में आज वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img