Saturday, September 13, 2025
29.3 C
Bhopal

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

1. प्रदेश में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए युवा उद्यमियों का उज्जैन में समागम होगा। प्रदेश सरकार उज्जैन में स्टार्टअप समिट व युवा उद्यमी सम्मेलन की योजना बना रही है। इसमें स्टार्टअप पालिसी की खूबियां बताई जाएंगी। इसके अलावा मुरैना में कृषक सम्मेलन भी किया जाएगा। कृषि आधारित उद्योग को प्राथमिकता में रखकर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
2. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में शुक्रवार को कांग्रेस किसान न्याय यात्रा निकाल रही है। रैली के बाद जनसभा होगी। इसमें राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित सभी वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।
3. नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नवाचारों पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में नगरीय निकायों के बिजली का खर्च कम कराने के लिए एनर्जी आडिट कराया जा रहा है। रीवा के बाद ग्वालियर नगर निगम दूसरा शहर है, जिसने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए एनर्जी ऑडिट की टेंडर प्रक्रिया शुरू की है।
4. मध्य प्रदेश की राजनीति में संजय पाठक एक चर्चित चेहरा हैं। कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से विधायक संजय पाठक को प्रदेश के सबसे अमीर विधायकों में गिना जाता है। उनकी पहचान न केवल एक प्रभावशाली नेता के रूप में है, बल्कि अपार संपत्ति और आलीशान जीवनशैली के कारण भी वे सुर्खियों में रहते हैं।
5. बहेला थाना क्षेत्र के ग्राम अमेडा और चिंगलुटोला के बीच बहने वाली छोटी बाघ नदी गुरुवार शाम को हादसे का कारण बन गई। तेज बहाव में गांव की एक महिला और उसका पुत्र बह गए। घटना शाम करीब 5 बजे की है, जब कमला बाई मरकाम (50) और उनका 17 वर्षीय पुत्र गज्जू मरकाम नदी का रपटा पार कर रहे थे। तभी अचानक पानी का तेज बहाव उन्हें बहा ले गया।
6. सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक ट्रांसपोर्टर को इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जमापूंजी और दोस्तों से उधार लिए रुपये मिलाकर 12 लाख रुपये गंवाने पड़े। मामला भोपाल साइबर सेल में दर्ज हुआ है, जिसमें एक युवती ने फेसबुक पर दोस्ती कर पहले प्यार और फिर जल्दी अमीर बनने के सपने दिखाकर जालसाजी की।

Hot this week

भोपाल के 35 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 35 इलाकों में शनिवार को 2...

6 लोगों पर एसिड अटैक

राजगढ़ में विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे...

हंगामे के चलते रद्द हुआ शिवराज का किसान संवाद कार्यक्रम

सतना में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के...

युवक बोला- मेरा यौन शोषण हुआ

इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग...

पति बोला- पत्नी की प्रेमी से शादी करा दो

सिंगरौली में युवक अपनी पत्नी के अफेयर से इस...

Topics

भोपाल के 35 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 35 इलाकों में शनिवार को 2...

6 लोगों पर एसिड अटैक

राजगढ़ में विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे...

हंगामे के चलते रद्द हुआ शिवराज का किसान संवाद कार्यक्रम

सतना में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के...

युवक बोला- मेरा यौन शोषण हुआ

इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग...

पति बोला- पत्नी की प्रेमी से शादी करा दो

सिंगरौली में युवक अपनी पत्नी के अफेयर से इस...

युवती को छेड़ा,युवक को चप्पलों से पीटा

इंदौर के मूसाखेड़ी में आदिवासी युवती से छेड़छाड़ और...

गर्भवती के साथ दोबारा रेप

धार में लड़की के साथ रेप हुआ व पीड़िता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img