ढाबे पर युवक को पीटते दिखे पुलिसकर्मी, रातीबढ़ इलाके का मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी ढाबे पर मौजूद एक युवक को डंडे से पीटते दिखाई दे रहे हैं, बताया जा रहा है कि वीडियो 30 मार्च का है। रंग पंचमी के दिन शाम करीब 4 बजे का बताया जा रहा है। जिसमें इंस्पेक्टर उदय सिसोदिया थाना रातीबड़ द्वारा होटल कर्मचारियों के साथ डंडे से पीटते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पुलिस के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है। पुलिस के अनुसार जो दिखाई दे रहे हैं वह रातीबड़ थाने के पुलिसकर्मी ही हैं। इसकी अभी जांच की जा रही है। इस मामले में थाना प्रभारी इंचार्ज रातीवड राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि वीडियो अभी हमें मिला है, अभी यह तय नहीं है कि वीडियो कब का है। पुलिसकर्मी जो दिखाई दे रहे हैं वह उदय सिसोदिया ही हैं, मगर मामले की जांच के बाद ही कुछ कहना ठीक रहेगा।
17 मार्च को भी आया था ऐसा मामला
इससे पहले 17 मार्च को शहर में एक और ऐसा मामला सामने आया था जब पिपलानी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक दुकान कारोबारी को पीटने का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें पुलिसकर्मी दुकान संचालक को अंदर जाकर पीटते नजर आ रहे हैं। घटना रविवार सोमवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है, जब दुकानदार अपने काउंटर पर बैठा सामने से आकर पुलिसकर्मी ने सीधे आकर दुकान संचालक को पीट दिया। दुकान संचालक संदीप शर्मा ने बताया है कि पुलिसकर्मी का नाम भरत मीणा है जिन्होंने उन्हें आकर पीटा, बाहर दो अन्य पुलिसकर्मी भी खड़े थे।