Wednesday, September 17, 2025
25.1 C
Bhopal

शादी से इनकार किया, कहा- ‘ऐसे ही रहो’; युवती ने रेप का केस दर्ज कराया

इंदौर के भंवरकुआ इलाके में एक युवती ने अपने दोस्त के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि आरोपी, श्याम अहिरवार, ने उसे पांच साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रखा, लेकिन अब शादी से इनकार कर रहा है। युवती का आरोप है कि श्याम ने शादी के कई वादे किए थे, लेकिन शादी को लेकर हमेशा टालमटोल करता रहा।

पीड़िता ने बताया कि करीब छह साल पहले श्याम से उसकी मुलाकात हुई थी, और श्याम ने उसे लिवइन में रहने के लिए कहा, जिस पर वह राजी हो गई। दोनों ने एक फ्लैट किराए पर लिया और साथ रहने लगे। इस बीच, श्याम ने शादी के वादे किए और कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए, लेकिन शादी के लिए कभी गंभीर नहीं हुआ।

नए साल की पार्टी के बाद, 1 जनवरी को जब युवती ने शादी की बात की, तो श्याम ने मना कर दिया और कहा कि वह शादी नहीं कर सकता, लेकिन अगर लिवइन में रह सकती है तो ठीक है। इस पर युवती ने श्याम को धमकाने का आरोप भी लगाया और पुलिस थाने में जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी श्याम को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

छात्रा के वीडियो एडिट कर भेजने वाले दो दोस्तों के खिलाफ केस

भंवरकुआ पुलिस ने 12वीं कक्षा की छात्रा के खिलाफ छेड़छाड़ और वीडियो एडिट कर उसकी सहेली को भेजने के मामले में दो दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है। छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि रात के डेढ़ बजे उसकी सहेली ने कॉल कर बताया कि जगदीश शर्मा ने एक वीडियो भेजा है, जो अन टाइम व्यू था। वीडियो में फोटो को एडिट कर लड़की और लड़के को किस करते हुए दिखाया गया था।

छात्रा ने मामले की जानकारी अपने भाई को दी और फिर जगदीश से कॉल पर पूछताछ की, तो उसने बताया कि यह फोटो पक्ष भंडारी ने भेजा था। छात्रा ने बताया कि वह दोनों लड़के कुछ दिन पहले एक पार्टी में मिले थे। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img