2 बदमाशों पर 1 रुपए का इनाम घोषित:इंदौर पुलिस ने WANTED के पोस्टर किए जारी; हत्याकांड के गवाह को धमकाया था
इंदौर में पुलिस ने दो फरार बदमाशों पर 1 रुपए का इनाम घोषित किया हैं, पोस्टर जारी करते हुए यह भी कहा है कि अपराधी के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। बता दें एक सप्ताह पहले ‘माली हत्याकांड’ के गवाह को धमकाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसका साथी फरार है।
पुलिस उसकी तलाश में जुटी है साथ ही कुछ दिन पहले सदर बाजार में चाकू बाजी करने वाले गुंडे पर भी इतना ही इनाम रखा है।
दो बदमाशों पर 1 रुपए का इनाम घोषित डीसीपी विनोद मीणा ने अर्जुन माली हत्याकांड के गवाह को धमकाने वाले सौरभ उर्फ बिट्टू पर 1 रूपए का इनाम रखा है। सौरभ ने अपने साथी शानू सागर के साथ मिलकर करीब डेढ़ साल पहले अर्जुन माली की हत्या कर दी थी। अर्जुन माली भी अपराधी था, उसकी हत्या में दोस्त की गवाही थी।
जिसे करीब एक सप्ताह पहले शानू और सौरभ ने घर जाकर धमकाया था। मामले में पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस को जानकारी दी थी। पुलिस ने शानू को उसी दिन रात में पकड़ा था। वही सौरभ फरार था। डीसीपी के मुताबिक बदमाशों का डर कम करने के लिये इस तरह का सांकेतिक इनाम रखा हैं। चाकूबाजी के आरोपी पर भी इनाम चाकूबाजी के मामले में फरार तबरेज पुत्र जाहिद अली निवासी जूना रिसाला पर भी 1 रूपए का इनाम रखा है, जिसमें आरोपी ने कुछ दिन पहले इलाके में एक युवक को चाकू मारे थे।