इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक महेश धाकड़ (52) की मौत हो गई। हादसे के बाद उन्हें एंबुलेंस से चोइथराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक महेश धाकड़, निवासी पिगडंबर पुलिस लाइन, शुक्रवार रात अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक गाड़ी से बचने के प्रयास में उन्होंने बाइक एक तरफ मोड़ी, तभी सड़क निर्माण के लिए लगाए गए लोहे के पतरे और चादरनुमा शेड से टकरा गए। हादसे में उनके सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं।
राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में चोइथराम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बैंक में गार्ड की ड्यूटी कर लौट रहे थे
परिजनों ने बताया कि महेश की ड्यूटी सपना-संगीता स्थित बैंक में गार्ड के रूप में लगी थी। ड्यूटी खत्म कर वे रात में घर लौट रहे थे। घर पहुंचने से कुछ समय पहले उन्होंने अपने बच्चों से फोन पर बातचीत भी की थी।
महेश पहले ट्रैफिक थाने में पदस्थ थे, बाद में उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया था। वे मूल रूप से गुर्जरखेड़ा, महू के निवासी थे। परिवार में पत्नी गंगा, 12 वर्षीय बेटा और 13 वर्षीय बेटी हैं।




