शिवराज बोले-राहुल वायनाड गए, हम यहीं लड़ेंगे-मरेंगे
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन रहा। भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा-रायसेन लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया, वहीं भोपाल में कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव ने फॉर्म भरा।
शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ रायसेन पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी सभा में कहा, ‘राहुल तो चले गए वायनाड, लेकिन हमने कहा- लड़ेंगे तो यहीं से, जीएंगे तो यहीं पर, मरेंगे तो यहीं पर। कांग्रेस का विसर्जन तय है। ये मोदी का विरोध करते-करते श्रीराम का विरोध कर बैठे।’ सभा के बाद शिवराज ने रथ में सवार होकर रोड शो किया। इसके बाद पत्नी के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
रायसेन में सभा और रोड शो के बाद पूर्व सीएम शिवराज पत्नी साधना के साथ नामांकन दाखिल करे पहुंचे।
शिवराज के भाषण की खास बातें…
मैं आपका भाई और मामा: मैं नेता नहीं हूं। मैं तो आपका भाई हूं और बच्चों का मामा हूं। मैं आपके जैसा ही हूं। न तुमको कोई और है न हमको कोई ठोर है।
लाड़ली लक्ष्मी-बहना बनाई: बेटियों का दर्द नहीं सह पाता था, इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। बहनों के दुखों को देखते हुए मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई।
कांग्रेस में सामर्थ्य नहीं: जिस पार्टी के नेताओं में इतना सामर्थ्य ही नहीं कि चुनाव लड़ सके। वो देश का भला कर सकती है क्या? सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ रहीं, बोलीं- तुम लड़ो मैं चली।
राहुल को गेहूं की बाली नहीं पता: ये किसानों की बात करते हैं। राहुल गांधी तो सिंचाई समझते ही नहीं। उनको पता ही नहीं कि गेहूं की बाली कैसी होती है।
भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली
भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव की नामांकन रैली निकाली गई
कांग्रेस उम्मीदवार ने भोपाल में भरा फॉर्म
भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने आज नामांकन दाखिल किया। इससे पहले कांग्रेस ने रैली निकाली। रैली में कार्यकर्ता बाला साहेब ठाकरे का पोस्टर लेकर पहुंचे। साथ ही आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) समेत इंडी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। अरुण श्रीवास्तव के साथ रथ में जीतू पटवारी मौजूद रहे। पटवारी ने अरुण के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए कहा- हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई। यही कांग्रेस की विचारधारा है कि देश में प्यार-मोहब्बत बनी रहे।