ग्वालियर की स्टूडेंट से सोशल मीडिया फ्रेंड ने किया रेप:बात करने कार में बैठाया,धमका कर दिल्ली, अयोध्या, महाराष्ट्र ले गया
ग्वालियर में 25 दिन से लापता छात्रा को पुलिस ने महाराष्ट्र से बरामद किया है। छात्रा 5 नवंबर को घर से कोचिंग के लिए निकलने के बाद मुरार इलाके से लापता हो गई थी। पूछताछ में छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसका एक सोशल मीडिया फ्रेंड उसे बातचीत करने के लिए कार में बैठाकर ले गया था।
इसके बाद उसे दिल्ली, अयोध्या व महाराष्ट्र लेकर गया और कई बार दुष्कर्म किया। छात्रा के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके एक अन्य साथी पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी गिरफ्त से बाहर है। मुरार थाना प्रभारी मदन मालवीय ने बताया कि थाना क्षेत्र के बड़ागांव खुरैरी निवासी 19 वर्षीय छात्रा पांच नवंबर को कोचिंग जाते समय लापता हो गई थी। छात्रा के लापता होने पर परिजन ने मुरार थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस को जांच में छात्रा के महाराष्ट्र में होने की जानकारी लगी। इसके बाद मुरार थाना पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र भेजी गई थी। महाराष्ट्र पहुंची टीम ने तीन दिन लोकेशन के आधार पर सर्चिंग के बाद छात्रा को बरामद किया।छात्रा को अगवा करने वाले युवक फरार हो गया। छात्रा को लेकर पुलिस ग्वालियर आ गई है।
अयोध्या में किया दुष्कर्म, शादी भी रचाई
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह कोचिंग जा रही थी तभी उसका सोशल मीडिया दोस्त बंटी कुशवाह कार से आया और उससे बातचीत करने का कहकर कार में बैठा लिया। कुछ आगे जाने पर तीन लोग और आ गए, जिन्हें बंटी ने चाचा और जीजा बताया था। इसके बाद वह उसे धमकाकर दिल्ली ले गए और एक दिन दिल्ली में रखने के बाद अयोध्या लेकर पहुंचे। यहां पर दो दिन रुके और बंटी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे लेकर एक मंदिर पहुंचे और शादी की
यहां से उसे लेकर वापस ग्वालियर आए और यहां पर एक कागज पर उसके साइन कराकर वह उसे महाराष्ट्र ले गया। इसी बीच पुलिस यहां पर पहुंची और उसे लेकर ग्वालियर आ गई। अब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।