मां को कमरे में बंद कर गया बेटा, मौत
भोपाल में एक शख्स अपनी बुजुर्ग मां को कमरे में बंद करके लापता हो गया। कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने शनिवार को पुलिस को सूचना दी तो अंदर बुजुर्ग की लाश मिली। घटना निशातपुरा थाना क्षेत्र की गोया कॉलोनी की है।
पुलिस ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे कमरे का ताला तोड़ा। पुलिस के अनुसार शव 2 से 3 दिन पुराना है। पोस्टमॉर्टम रविवार को किया जाएगा।
रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पत्नी थीं बुजुर्ग बुजुर्ग की पहचान ललिता दुबे (80) पत्नी स्व. श्याम नारायण दुबे के रूप में हुई है। ललिता के पति हनुमानगंज और मंगलवारा थाने में हेड कॉन्स्टेबल रहे थे। उनकी कोरोना से मौत हो गई थी। उनके 3 बेटे हैं। बड़ा बेटा अनिल दुबे इंदौर में सब इंस्पेक्टर है। दूसरे बेटे का एक साल पहले देहांत हो चुका है। जबकि तीसरा बेटा अरुण दुबे मां के साथ घर में रहता था।
बताया जा रहा है कि अरुण की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस के अनुसार बेटा ही मां को कमरे में ताला लगाकर पत्नी और बच्चे के साथ चला गया था, जिसकी तलाश की जा रही है।
परिवार की तलाश की जा रही है
रुपेश दुबे, थाना प्रभारी , निशातपुरा ने बताया कि
मौके पर पहुंचकर गेट खोला तो कमरे में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला, शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं बेटे व उसके परिवार की तलाश पुलिस कर रही है।
छोटे भाई के साथ रहती थीं मां इंदौर से आए ललिता दुबे के सब इंस्पेक्टर बेटे अनिल दुबे ने बताया कि मां लंबे समय से बीमार थीं। उनको याददाश्त की प्रॉब्लम थी। एक साल से वह छोटे भाई के साथ रह रही थीं। छोटे भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं है, इस समय वह कहां है? पता नहीं चला। अनिल इंदौर की स्पेशल ब्रांच में सब इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने कहा कि बॉडी डीकंपोज होने जैसी बात कही जा रही है, ऐसा कुछ भी नहीं है।
पड़ोसियों ने कहा- 2 दिन से डला था ताला
ललिता दुबे के पड़ोसियों ने बताया कि घर में 2 दिन से ताला डला हुआ था। घर में से बदबू आने के बाद हमने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला।