महिला थाना को परिवर्तित कर पुराने कलेक्ट्रेट स्थित भवन में स्थापित किया गया है
आज दिनांक 20.01.2023 को कोतवाली स्थित महिला थाना को परिवर्तित कर पुराने कलेक्ट्रेट स्थित भवन में स्थापित किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक विदिशा की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा रिबन काटकर नवीन परिसर में महिला थाना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा नगर पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली रक्षित निरीक्षक सहित महिला कर्मी उपस्थित रहे।
नवीन परिसर में महिला थाना के स्थान परिवर्तन का मुख्य उद्देश्य महिला थाने के लिए एक और ज्यादा बड़ी जगह देना तथा साथ में ही उनको एक अलग स्थान देना जिससे महिला पीड़ित अपनी बात गोपनीयता के साथ में रख सके।
इस भवन में थाना प्रभारी कक्ष विवेचक कक्ष आगंतुक कक्ष आदि है। साथ ही एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय नजदीक होने के कारण भी पीड़ित को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा।