भोपाल में होटल की चौथी मंजिल से गिरा छात्र, मौत
भोपाल में चेतक ब्रिज के करीब होटल ओआसिस की चौथी मंजिल स्थित रूम की खिड़की से लॉ के छात्र की गिरने से मौत हो गई। हादसे के समय कमरे में उसके 6-7 दोस्त भी मौजूद थे। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। गोविंदपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले को संदिग्ध मान कर चल रही है। राजस्थान में रहने वाले मृतक के परिजन भोपाल पहुंच गए हैं। उनकी मौजूदगी में शव का पीएम कराया जा रहा है।
टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि तुषार माली (19) पुत्र किशन माली राजस्थान के पाली का रहने वाला था। वह गुजरात के एक लॉ कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था और फिलहाल कॉलेज हॉस्टल में ही रहता था। कॉलेज की ओर से एक स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने के लिए भोपाल आया था।
रात को साथी छात्रों के साथ इवेंट से होटल लौटा और होटल ओआसिस में अपने कमरे में था। यहां उसके 6-7 अन्य साथी मौजूद थे। देर रात अचानक रूम की खिड़की को खोलकर वह नीचे कूद गया। इस बात की जानकारी उसके साथियों ने पुलिस को दी है। पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है।
कमरे से नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस को मृतक के रूम में मौजूद उसके सामान में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौत से पहले उसने किसी को कोई मैसेज भी नहीं सेंड किया। परिजनों को कॉल पर भी किसी तरह की परेशानी नहीं बताई। इससे पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। उसके साथियों के डिटेल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं।
होटल स्टॉफ से पूछताछ करने पहुंची पुलिस
शुक्रवार दोपहर पुलिस एक बार फिर होटल पहुंची। वहां कर्मचारियों से छात्र के संबंध में जानकारी ली। जांच में पुलिस ने पाया कि जिस खिड़की से युवक ने छलांग लगाई, वहां खिड़की पर कोई ग्रील नहीं लगी है।