कोलार इलाके में गुरुवार रात कॉलेज छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उसने लिखा है- आई एम सॉरी मम्मी-पापा, मैं कुछ खास नहीं कर सकी, लव यू। पुलिस अब मोबाइल की सीडीआर व परिजनों के बयान के जरिए खुदकुशी की वजह जानने की कोशिश करेगी।
कोलार थाने के एसआई पप्पू कटियार ने बताया कि 21 वर्षीय आस्था सिंह मूलत: बैतूल की रहने वाली थी। यहां पर वह अपनी मां के साथ कोलार रोड स्थित सिद्धी समृद्धि अपार्टमेंट में रहती थी तथा नीट की तैयारी कर रही थी। उसके पिता अरविंद सिंह बैतूल में बैंक मैनेजर हैं। गुरुवार को मां घर के काम कर रही थी, जबकि आस्था अपने कमरे में थी। कुछ समय बाद मां उसे बुलाने के लिए पहुंची तो दरवाजा भीतर से बंद मिला।
मां ने दी पुलिस को सूचना
आवाज लगाने के बाद भी जब बेटी ने दरवाजा नहीं खोला तो मां ने फोन लगाकर पास ही रहने वाले रिश्तेदार को बुलाया। दरवाजा सेंट्रल लॉक होने के कारण खुल नहीं रहा था। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया तो भीतर आस्था फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
पुलिस ने पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सुसाइड नोट मिला
मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें ‘आई एम सॉरी मम्मी पापा व आई लव यू मम्मी पापा, मैं कुछ खास नहीं कर सकी’ लिखा है। इसमें आत्महत्या की कोई वजह नहीं लिखी गई है। पुलिस का कहना है कि मृतका के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जाएगी। इसके साथ ही परिजनों के बयान होंगे, जिसके बाद खुदकुशी के कारणों का पता चल पाएगा।