BJP के स्टार प्रचारकों में सुरेश पचौरी को जगह नहीं:उप नेता प्रतिपक्ष कटारे का तंज; बोले- बीजेपी में जाना 4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात जैसा
बुधनी और विजयपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। 40 स्टार प्रचारकों में सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ विजयपुर के पूर्व बीजेपी विधायक और सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सीताराम आदिवासी को स्टार प्रचारक बनाया गया है। इधर, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के नेताओं को जगह मिली है।
पचौरी को स्टार प्रचारकों में जगह नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को बुधनी-विजयपुर उपचुनाव के स्टार प्रचारकों में जगह नहीं मिल पाई है। पचौरी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक बनाए गए थे। उन्होंने कई सीटों पर जाकर प्रचार भी किया था।
‘बीजेपी में जाना केवल 4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात जैसा’
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पचौरी को जगह नहीं मिलने पर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने तंज कसा। कटारे ने X पर लिखा- जो सुरेश पचौरी कांग्रेस में लोगों को टिकट दिलाने का माद्दा रखते थे, जो स्टार प्रचारक तो थे ही, साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे। वे बीजेपी में जाकर लुप्त हो गए हैं।
बीजेपी ने सुरेश पचौरी को स्टार प्रचारक तक नहीं बनाया, बल्कि उनके जूनियर तक का नाम लिस्ट में है। यह दिखाता है कि बीजेपी में बाहर से आए नेताओं की कद्र ज्यादा दिन नहीं रहती। बीजेपी में जाना केवल 4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात जैसा है।
बीजेपी ने सीताराम को बनाया स्टार प्रचारक
बीजेपी ने विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में सहरिया वोटर्स को साधने के लिए पूर्व विधायक और सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सीताराम आदिवासी को स्टार प्रचारक बनाया है। इसके अलावा बुधनी विधानसभा सीट से टिकट के दावेदारों में शामिल रहीं निर्मला बारेला को भी स्टार कैम्पेनर बनाया गया है।
उपचुनाव के लिए बीजेपी के 40 स्टार कैम्पेनर
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण जटिया, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को स्टार प्रचारक बनाया गया है।
जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, गोपाल भार्गव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री कृष्णा गौर, स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह, मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, रणवीर सिंह रावत, सुमेर सिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह,पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे, सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सीताराम आदिवासी, निर्मला बारेला, विजय दुबे और कांत देव सिंह को स्टार प्रचारक बनाया गया है।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में राजस्थान के पूर्व सीएम बुधनी और विजयपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान में रखा है। विजयपुर विधानसभा राजस्थान की सीमा से लगी हुई है। इस क्षेत्र के लोग व्यापारिक गतिविधियों के लिए राजस्थान के धौलपुर, सवाई माधोपुर, जयपुर से जुडे़ हुए हैं। इस क्षेत्र के लोगों की ज्यादातर रिश्तेदारियां राजस्थान में हैं। ऐसे में कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलेट और भरतपुर की सांसद संजना जाटव को स्टार प्रचारक बनाया है।
ये हैं कांग्रेस के स्टार प्रचारक
बुधवार रात में जारी हुई कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, चंदन यादव आनंद चौधरी, एआईसीसी के संयुक्त सचिव रण विजय सिंह लोचव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव,
विधायक अजय सिंह राहुल भैया, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, अशोक सिंह, राजस्थान की सांसद संजना जाटव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, CWC मेंबर कमलेश्वर पटेल, CEC मेंबर ओमकार सिंह मरकाम, सज्जन सिंह वर्मा, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक जयवर्धन सिंह, विधायक फूल सिंह बरैया पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, दिनेश गुर्जर, नीटू सिकरवार, बाबू जंडेल, विधायक पंकज उपाध्याय, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, सिद्धार्थ कुशवाह सतीश सिकरवार, विक्रांत भूरिया, सत्यनारायण पटेल, डॉ हीरा अलावा रोशनी यादव, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह को स्टार प्रचारक बनाया गया है।