आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

स्वागत मैरिज गार्डन के पूल में भाई-बहन डूबे, बच्चे की मौत

भोपाल में कोहेफिजा इलाके के स्वागत मैरिज गार्डन में मौसेरे भाई-बहन स्वीमिंग पूल में डूब गए। 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। 7 साल की बच्ची वेंटिलेटर पर है। डॉक्टर्स का कहना है कि उसकी हालत काफी गंभीर है। घटना शुक्रवार रात 9 बजे की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोनों बच्चे उज्जैन से बारात में भोपाल आए थे। बारातियों का जनवासा एयरपोर्ट रोड स्थित स्वागत मैरिज गार्डन में रखा गया था। शादी कार्यक्रम गुलशन गार्डन में था। परिजन बारात के​ लिए तैयार हो रहे थे, तभी बच्चे स्वीमिंग पूल की ओर चले गए।

एएसआई शोभाराम वर्मा ने बताया कि बारात चलने को तैयार हुई तो दोनों की तलाश हुई, तभी किसी ने बताया कि बच्चे स्वीमिंग पूल में हैं। परिजन दौड़कर पहुंचे तो दोनों पूल में डूबे मिले। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक कामिल की मौत हो चुकी थी। कामिल पिता मुस्तकीम दौसखाना (उज्जैन) का रहने वाला था। बेबी लीजा उसके मौसा शाजापुर निवासी मोहम्मद सादिक की बेटी है।

मैरिज गार्डन में पूल की तरफ अंधेरा था

बच्चे के नाना मोहम्मद फीरोज ने बताया कि कामिल उनकी भांजी का लड़का था। हादसे की वजह स्वागत मैरिज गार्डन वालों की लापरवाही है। स्वीमिंग पूल पूरा भरा हुआ था। इसे खाली कराया जाना चाहिए था। बाउंड्रीवॉल तक नहीं थी। पूल की तरफ अंधेरा था। वहां गार्ड तक का इंतजाम नहीं किया गया था।

यह बेबी लीजा की हादसे से पहले की तस्वीर है। पीछे वही पूल है, जिसमें बेबी और कामिल डूबे थे।

यह बेबी लीजा की हादसे से पहले की तस्वीर है। पीछे वही पूल है, जिसमें बेबी और कामिल डूबे थे।

कामिल ने इसी साल नर्सरी के एग्जाम दिए थे
कामिल ने इसी साल नर्सरी के एग्जाम दिए थे। पिता ऑटो डील का काम करते हैं। हादसे के समय चेन्नई में थे। कामिल से एक छोटा भाई तहा है। हादसे के बाद से उसकी मां का बुरा हाल है। वह मां के साथ बारात में आया था।

बिल्डिंग के नक्शे में स्वीमिंग पूल है या नहीं, जांच होगी

कोहेफिजा थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने कहा कि नगर निगम की बिल्डिंग परमिशन के अनुसार, पूल की अलग से मंजूरी नहीं होती, बल्कि इसे बिल्डिंग परमिशन के नक्शे में दिखाया जाता है। जांच की जा रही है कि नक्शे में स्वीमिंग पूल दिखाया गया था या नहीं?

अस्पताल पहुंचने से पहले ही कामिल की मौत हो चुकी थी।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही कामिल की मौत हो चुकी थी।

हमारा पूल 3 फीट का, 4 फीट तक के लिए मंजूरी नहीं चाहिए होती

मैरिज गार्डन संचालक रवि भुरानी ने कहा कि 4 फीट तक के लिए स्वीमिंग पूल के संचालन की मंजूरी नहीं चाहिए होती। हमारा पूल 3 फीट का ही है। आसपास रेलिंग हैं। शादी हमारे यहां नहीं थी। सिर्फ जनवासे के लिए 12 रूम दिए गए थे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770