आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

बच्चे के सिर पर गिरा ट्रक का डाला, मौत

भोपाल के ऐशबाग में सड़क किनारे खाली खड़े एक ट्रक का डाला गिरने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मासूम घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ आंगनबाड़ी के नजदीक स्थित ग्राउंड में खड़े ट्रक के पास खेल रहा था। पुलिस ने अस्पताल के कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर (CMO) की सूचना पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ऐशबाग थाना पुलिस ने बताया कि जवाहर कॉलोनी में उबैद खान परिवार के साथ रहते हैं। वे फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। उन्हें एक बेटा और एक बेटी है। शनिवार शाम को उनका 8 साल का बेटा अली खान घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रहा था। वह खेलते-खेलते आंगनबाड़ी के नजदीक स्थित जगन्नाथ कॉलोनी ग्राउंड में पहुंच गया।

जहां अली खान के ऊपर ग्राउंड में खड़े खाली ट्रक का डाला गिर गया। इससे बच्चे के चेहरे और सिर में चोट लग गई। हादसे के तत्काल बाद ग्राउंड के आसपास मौजूद कॉलोनी के रहवासी 8 वर्षीय मासूम अली खान को ऐशबाग स्थित मानसी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर्स से प्राइमरी ट्रीटमेंट देने के बाद स्पेशिएलिटी ट्रीटमेंट के लिए हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया था।

जगन्नाथ कॉलोनी के ग्राउंड में खड़े इसी ट्रक का डाला बच्चे के सिर पर गिरा था।

जगन्नाथ कॉलोनी के ग्राउंड में खड़े इसी ट्रक का डाला बच्चे के सिर पर गिरा था।

इलाज के दौरान मासूम की मौत

कमला नेहरू गैस राहत हॉस्पिटल बिल्डिंग में संचालित हमीदिया अस्पताल के शिशु रोग विभाग में शनिवार देर रात परिजनों ने मासूम अली खान को इलाज के लिए भर्ती कराया। यहां डॉक्टर्स ने जांच में मासूम के चेहरे और सिर में ट्रक के डाले से आई गंभीर चोटों के इलाज के लिए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। जहां सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे बच्चे की मौत हो गई।

केजी- 2 में पढ़ता था अली

उबैद खान ने बताया- बेटा अली खान कॉलोनी में ही संचालित एक प्राइवेट प्ले स्कूल में केजी-2 में पढ़ रहा था। बेटे के साथ जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय वह फर्नीचर कारोबारी के कारखाने में ड्यूटी पर तैनात थे। बेटे के साथ हुए हादसे की सूचना जगन्नाथ कॉलोनी के रहवासियों ने फोन करके दी थी।

8 साल के बच्चे अली खान की ट्रक का डाला गिरने से मौत हो गई।

8 साल के बच्चे अली खान की ट्रक का डाला गिरने से मौत हो गई।

ग्राउंड में रोजाना खेलते हैं 80 से ज्यादा बच्चे

जगन्नाथ कॉलोनी के रहवासियों ने बताया- आंगनबाड़ी के नजदीक स्थित ग्राउंड में रोजाना जवाहर कॉलोनी, जगन्नाथ कॉलोनी सहित आसपास की अन्य बस्तियों के 80 से ज्यादा बच्चे खेलते हैं। बच्चों के खेल के दौरान ट्रक ग्राउंड में ही एक ओर पार्क रहता है। कई बार बच्चे भी ट्रक में घुसकर खेलते रहते थे। इसके चलते ग्राउंड में पार्क ट्रक को हटाने की शिकायत जगन्नाथ कॉलोनी और जवाहर कॉलोनी के रहवासियों ने एक मर्तबा भी पुलिस अथवा प्रशासन को नहीं की थी।

हादसे के चार दिन बाद भी ट्रक ग्राउंड में पार्क

पुलिस ने बताया कि अली खान के ऊपर जिस ट्रक का डाला गिरा था, वह ट्रक हादसे के चार दिन बाद भी उसी ग्राउंड में पार्क खड़ा हुआ है। ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ट्रक मालिक और घटना के समय ट्रक पर तैनात ड्राइवर और क्लीनर की तलाश पुलिस कर रही है।

केस दर्ज करने पीएम रिपोर्ट का इंतजार

ऐशबाग पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि 8 वर्षीय मासूम अली खान के शव का पोस्टमॉर्टम मंगलवार काे हमीदिया अस्पताल में कराया है। अभी इस मामले में केवल मर्ग दर्ज किया है। शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे का एक्शन तय होगा।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770