थाना बिलखिरिया की अनुठी पहल, दर्जनभर से अधिक वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित
हेलमेट लगाना सभी के लिए अनिवार्य
निशुल्क हेलमेट भी वितरित किये एवं यातायात जागरुक नियमों से संबंधित पैप्लेट बांटे
बिलखिरिया में हुआ हेलमेट जागरुकता वाहन रैली का आयोजन
इस साल मध्यप्रदेश में लगभग 60 हजार सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 1600 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं 4500 व्यक्ति अब शायद कभी चलना पाए इस स्थिति में हैं
मध्य प्रदेश सरकार गृह विभाग हेलमेट के प्रति जागरूकता जगाने के लिए अभियान छेड़ दिया है।
शुरू हुए इस अभियान में समझाएं के साथ-साथ जुर्माने की भी कार्रवाई शुरू की गई।
थाना बिलखिरिया क्षेत्रांतर्गत वायपास रोड पर हेलमेट जागरुकता वाहन रैली निकाली गई सैकड़ों वाहन चालक हेलमेट लगाकर हुये सम्मिलित किए गए
कार्यक्रम में दर्जनभर से अधिक वाहन चालकों को पुलिस अधीक्षक देहात ने निशुल्क हेलमेट वितरण किये।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं थाना प्रभारी ने भी वाहन रैली में हेलमेट लगाने का संदेश दिया
पुलिस महानिरीक्षक रेंज (देहात) इरशाद वली द्वारा यातायात नियमों एवं हेलमेट के प्रति आम जनमानस में जागरुकता लाने के संबंध में दिये निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक भोपाल (देहात) किरणलता करकट्टा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भोपाल संतोष शुक्ला के निर्देशन में थाना बिलखिरिया क्षेत्रांतर्गत वायपास रोड पर हेलमेट जागरुकता वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस के साथ ग्राम नगर सुरक्षा समिति के सदस्य एवं स्थानीय निवासियों ने मिलकर बढ़चढ़कर भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया एवं जनता को हेलमेट लगाने के प्रति जागरुक करने का काम किया।
थाना बिलखिरिया क्षेत्रांतर्गत स्थित वायपास रोड पर पुलिस सहायता केन्द्र से जागरुकता वाहन रैली को पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता करकट्टा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो रैली में 100 वाहनों के साथ उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय संतोष शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिलखिरिया सुनील चतुर्वेदी एवं थाना स्टाफ के साथ अन्य गणमान्य एवं स्थानीय आमजन सम्मिलित रहे वाहन रैली कोकता वायपास से होकर पिरिया चौराहा से होती हुई पटेल नगर से गुजर कर वायपास रोड पर पुलिस सहायता केन्द्र पर समाप्त हुई ।
रैली में उपस्थित वाहन चालकों एवं आम जनता से पुलिस अधीक्षक भोपाल (देहात) एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भोपाल द्वारा हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों के पालन के संबंध में अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक भोपाल (देहात) द्वारा उपस्थित दर्जनभर से अधिक वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट भी वितरित किये गये एवं यातायात जागरुक नियमों से संबंधित पैप्लेट बांटे गये है।
भोपाल पुलिस थाना बिलखरिया की पहल प्रदेश मे तारीफे काबिल हैं।