थाना हनुमानगंज पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश
राह चलते की थी लूट की वारदात
चोरी वाहन सहित घटना में प्रयुक्त वाहन कीमती करीबन ₹2 लाख रुपए का मशरूका बरामद
भोपाल दिनांक -25-12-2022
दिनांक 17.12.22 को फरियादी अमित चौरसिया निवासी इब्राहिमगंज भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मोबाईल को कान मे लगाकर सुनते हुये केटेग्राईज मार्केट कबाडखाना रोड से पैदल अपने घर पर जा रहा था तभी रास्ते मे पीछे से दो अज्ञात लडको ने मेरा मोबाईल फोन छिन लिया और भाग गये जिसकी रिपोर्ट पर थाना हनुमानगंज मे अप.क्र. 878/22 धारा 392 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा उनि. राघवेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल नेतृत्व मे प्र.आर.314 प्रवीण सिंह ठाकुर आर.2077 आकाश श्रीवास्तव की टीम गठित कर आरोपियो की सघनता से तलाश पतारशी करने निर्देशित किया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – मामले मे थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा घटना वारदात के आधार पर घटना स्थल व आसपास के लोगो से पूछताछ के आधार पर बताई हुलिया के अनुसार संदेहियो से पूछताछ की गई पूछताछ पर आरोपी आमिर पिता सलीम उम्र 23 साल निवासी आरिफ नगर झुग्गी रेल पटरी के पास थाना गौतमनगर भोपाल ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी एक्टिवा वाहन से मोबाईल लूट की घटना घटित करना बताया आरोपी आमिर से घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा वाहन थाना हनुमानगंज के अप.क्र.667/22 धारा 379 भादवि. का मशरूका होने से बरामद किया गया है । मामले मे साथी आरोपी फरार है जिसकी तलाश पतारशी के सतत प्रयास जारी है ।
घटना वारदात का तरीका – आरोपी आमिर व उसका साथी शराब पीने का आदी है अपनी गलत आदतो के चलते अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना वारदात को अंजाम दिया है ।
अपराधिक रिकार्ड – आरोपी आमिर के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी आईसीजेएस से प्राप्त की जा रही है ।
पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय नगरीय पुलिस जोन 3 भोपाल द्वारा ₹10000 के नगद इनाम से पुरस्कृत करने घोषणा की गई है
भूमिकाः- वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि. राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, प्र.आर.314 प्रवीण सिंह ठाकुर, आर.2077 आकाश श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही है।