थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा चंद घंटों मे चोरी के आरोपी ओला वाहन चालक को किया गया गिरफ्तार
ओला वाहन चालक के कब्जे से किये सोने के आभूषण जप्त
भोपाल शहर में वाहन चोरी, सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत् प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए ओला वाहन चालक को गिरफ्तार कर चोरी का मशरूका बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण:– दिनांक 17.04.24 को डाक्टर आरती वर्मा पिता स्व.बृजकिशोर वर्मा उम्र 30 साल नि.गांधी वार्ड बस स्टैण्ड के पीछे देवेन्द्र नगर जिला पन्ना हाल पता एम-102 बीडीए कालोनी ग्लोबल ग्रीन कालोनी के पास लालघाटी थाना कोहेफिजा भोपाल ने रिपोर्ट किया की दिनांक 16.04.24 को रात्रि 09.00 बजे मै अपने गाँव देवेन्द्र नगर जाने के लिए ओला कार क्रमांक MP04 ZQ1745 से लालघाटी से नादरा बस स्टैण्ड जाने के लिए बैठी थी मैने मेरा साईद बेग व अन्य सूटकेस ओला कार मे रख दिया नादरा बस स्टैण्ड पर कार से नीचे उतर कर ओला गाडी से सामान निकाला तो मेरा साईड बैग नही मिला उसके बाद ओला कार वाला वहा से चला गया मेरे साईड बैग मे मेरी दो सोने की अंगुठी,कान की एक बाली, एक मोबाईल वीवो एस-1 व नगदी करीबन 2,000 रुपये व स्वयं का वोटर कार्ड रखा था मुझे शंका है कि मेरा साईड बैग ओला कार चालक ने चोरी किया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 178/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस कार्यवाहीः– दिनांक 17.04.24 को मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक टैक्सी कार क्रमांक MP04 ZQ 1745 सिन्धी कालोनी मंदिर के पास खडी है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर पुलिस टीम गठित कर सिंधी कालोनी मंदिर के पास पहुचे जहां पर एक टैक्सी कार जिसका नंबर MP04 ZQ 1745 संफेद रंग सिधी कालोनी मंदिर के पास खडी दिखी जिसमे ड्राईवर सीट पर एक व्यक्ति बैठा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रिसीराज चौधरी पिता श्यामलाल चौधरी उम्र 39 साल निवासी नवीन छावनी पठार आदमपुर कोलुआ थाना विलखिरिया जिला भोपाल का रहने वाला बताया जिससे हिकमत अमली से अपराध सदर के बारे मे पूछताछ किया जिसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया किक 16/04/24 को रात्री 09.30 बजे एक लेडिस सवारी जो मेरी ओला कार मे लालघाटी से नादरा बस स्टैण्ड के लिये बैठी थी उसका काले रंग का लेडिस बैग चोरी किया है जिसे चैक करने पर उसमे सोने जैसी धातु की दो अंगूठी जिसमे एक, एक नग लगा है व कान की एक बाली तथा एक वीवो कंपनी का मोबाईल एवं आरती वर्मा नाम का वोटर आईडी कार्ड नगदी दो हजार रूपये मिले ।। आरोपी रिसीराज के कब्जे से उक्त प्रकरण का मसरूका व घटना मे प्रयुक्त कार क्रमांक MP04 ZQ 1745 को अपराध क्रमांक 178/24 धारा 379 भादवि मे जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता व आपराधिक रिकार्ड –
- रिसीराज चौधरी पिता श्यामलाल चौधरी उम्र 39 साल निवासी नवीन छावनी पठार आदमपुर कोलुआ थाना विलखिरिया जिला भोपाल
क्र अप क्र धारा थाना
1 178/24 379 भादवि हनुमानगंज भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी एवं मशरूका बरामदगी मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया,सउनि मोहम्मद यासीन ,प्रआर 1030 मनीष मिश्रा,आऱ.1893 मुकेश गवण्डे,आर 3603 देवेन्द्र सिहोलिया, आर.3546 नवल मीणा की सराहनीय भूमिका रही है।