आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा 14 करोड़ रूपयो की धोखधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार

  • आरोपी को मुंबई एयर पोर्ट से किया गया गिरफ्तार
  • आरोपी के बैंक खातों से करीब एक करोड़ की राशि की गई फ्रिज भोपाल शहर में महिला संबंधी,सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत् प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए धोखाधडी के आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की हैं। घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 09/04/2024 को आवेदक जयनारायण चौकसे के आवेदन पत्र पर अनावेदक मोहम्मद सरवर खान पिता स्व. श्री अनवर खान उम्र 41 साल निवासी इतवारा रोड आजाद मार्केट भोपाल द्वारा एक हस्त लिखित आवेदन पत्र पेश किया जिसके मजमून से प्रथम दृष्टया आरोपी मोहम्मद सरवर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 71/24 धारा 420,406 भादवि का थाना श्यामलाहिल्स भोपाल मे पंजीबद्ध किया गया । पुलिस कार्यवाही:- उक्त अपराध की डायरी श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन -03 भोपाल के आदेश से अग्रिम विवेचना हेतु थाना हनुमानगंज को प्राप्त हुई । आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था, घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलास हेतु मुखबिरो से लगातार सूचनाए संकलित की गई। आरोपी के मोबाईल नंबरो की काल डिटेल खंगाली गई तथा आरोपी के बैंक खातो की जानकारी , मुकबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर आरोपी के मुम्बई मे होने की सूचना मिलने पर उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर मुम्बई के लिए टीम रवाना की गई । उक्त टीम द्वारा मुखबिरो से प्राप्त सूचना,तकनीकी साक्ष्यो का विश्लेषण एवं संकलन करते हुये कई आरोपी की तलास जारी रखी अंततः टीम द्वारा लगातार सघन तलस की जाने के बाद पता चला की आरोपी मोहम्मद सरवर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुम्बई विदेश जा रहा है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुम्बई पहुचकर आरोपी मोहम्मद सरवर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ किया जिसके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करने पर अपराध धारा सदर मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भोपाल के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के बैंक खातो की जानकारी लेने पर आरोपी के खाते मे 1 करोड रूपये होने की जानकारी प्राप्त होने पर खाते की शीज कराया गया । गिरफ्तार आरोपी का नाम पता व आपराधिक रिकार्ड
  1. मोहम्मद सरवर खान पिता स्व. श्री अनवर खान उम्र 41 साल निवासी इतवारा रोड आजाद मार्केट भोपाल
    क्र अप क्र धारा थाना
    1 583/20 420,467,468,471,120 बी भादवि कोहेफिजा
    2 544/11 323,451,504,506 भादवि कोहेफिजा
    3 71/24 420,406 भादवि श्यामलाहिल्स भूमिका– वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया,उनि अमित भदौरिया ,आर 3476 गौतम सिकरवार, आर 3485 जितेन्द्र रजावत की सराहनीय भूमिका रही है
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770