आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना खजूरी सडक पुलिस ने चोरी व नकबजनी की घटना का किया खुलासा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

घटना का विवरण- दिनांक 12/07/22 को फरियादी मुथरेश कुमार मीणा पिता मोहनलाल मीणा उम्र 28 साल निवासी ग्राम धनाव तहसील बसुआ जिला दोसा राजस्थान ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 14/07/2022 को मैने अपना काम खत्म कर अपने ट्रेक्टर को शामशान घाट के मंदिर के पास बैरागढ कला में खड़ा कर मंदिर में सो रहा था तो रात्री करीब 11ध्30 बजे जाग कर ट्रेक्टर में देखा तो उसमें रखी ब्लोईंग मशीन एक विवो कंपनी का मोबाइल व अग्निशामक यंत्र एवं टूल्स पाना डावर पट्टी चोरी ट्रेक्टर में नही मिले जिन्हे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 319ध्22 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

    अपराध की गंभीरता को देखते हुये तत्काल थाना हाजा पर एक टीम का गठन कर माल मुल्जिम की तलाश में लगाया गया दौराने विवेचना जरिये मुखविर सूचना मिली कि एक मो0सा0 पर दो व्यक्ति ब्लोईंग मशीन बेचने कि फिराक में आकाश गार्डन तरफ जा रहे है कि सूचना पर तत्काल रेलवे फाटक के पास बैरागढ कला पहुंचे जहां पर दो व्यक्ति मो0सा0 क्रमांक डच्04 ठथ्3721 पर प्रकरण में चोरी गई ब्लोंईग मशीन को बीच मे लेकर आ रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की जिन्हे घेराबंदी कर मय माल के पकड़ा गया मो0सा0 चलाने वाले से नाम पता पूछा तो अपना नाम रोहित राव ऊर्फ जुड्डा पिता सुखीराम राव उम्र 26 साल निवासी ग्राम बैरागढ कला एवं दूसरे ने अपना नाम जितेन्द्र वर्मा पिता बापूलाल वर्मा उम्र 35 साल निवासी गणेश नगर आशीमा मॉल के थाना मिसरोद भोपाल का होना बताये जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने अपने साथी जितेन्द्र वर्मा एवं मुकेश यादव के साथ अपराध धारा सदर का जुर्म करना स्वीकार किया एवं एक अन्य नकबजनी का किया खुलासा अन्य मामलो में पूछताछ जारी।

      आरोपियो के कब्जे से दो अपराध में चोरी किया गया माल ब्लोंईग मशीनए एक मोबाइल एक अग्निशामक यंत्र कुल 2 लाख रूपये का मसरूका बरामद एवं अपराध में प्रयुक्त मो0सा0 को भी किया बरामद करने में सफलता अर्जित की गई ।

गिरफ्तार आरोपीगण-

1 रोहित राव ऊर्फ जुड्डा पिता सुखीराम राव उम्र 26 साल निवासी ग्राम बैरागढ कला थाना खजूरी सड़क भोपाल।

2- जितेन्द्र वर्मा पिता बापूलाल वर्मा उम्र 35 साल निवासी गणेश नगर आशीमा मॉल के थाना मिसरोद भोपाल।

3- मुकेश यादव पिता रामफेर यादव उम्र 20 साल निवासी मुढारे थाना बासी जिला सिद्धार्थनगर उ0प्र0 हाल ईश्वरीय धर्मशाला बैरागढ भोपाल।

महत्वपूर्ण भूमिका- प्रकरण के आरोपी की तलाश पतारी व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी श्रीमती संध्या मिश्रा, उनि इंदर सिंह मुझाल्दा, काउनि महेश सरियाम, सउनि जे0पी सिंहए सउनि शिवेन्द्र मिश्रा, काप्रआर 37 नरेन्द्र सिंह राजपूतए आरक्षक 2927 जितेन्द्र सिंहए आरक्षक 3519 वीरेन्द्र सिंह।

आपराधिक रिकार्ड-

रोहित राव ऊर्फ जुड्डा पिता सुखीराम राव उम्र 26 साल निवासी ग्राम बैरागढ कला थाना खजूरी सड़क भोपाल

क्रमांक थाना अप0 क्र0/धारा रिमार्क
01 खजूरी सड़क 04/2014, 151 ब्त्च्ब्
02 खजूरी सड़क 03/2015, 41(1)4 ब्त्च्ब् 379 प्च्ब्
03 खजूरी सड़क 14/2015, 457,511 प्च्ब्
04 खजूरी सड़क 309/2016, 25 आम्र्स ऐक्ट
05 एमपी नगर 472/2015, 379 प्च्ब्
06 खजूरी सड़क अपराध क्रमंाक 38/18 धारा 294,323,506 भादवि
07 खजूरी सड़क अपराध क्रमंाक 299/18 धारा 454,380 भादवि
08 खजूरी सड़क अपराध क्रमंाक 254/19 धारा 25 आम्र्स एक्ट
09 खजूरी सड़क अपराध क्रमंाक 333/19 धारा 456,506,294,323,327,34 भादवि
10 खजूरी सड़क अपराध क्रमंाक 348/19 धारा 461 भादवि
11 खजूरी सड़क अपराध क्रमंाक 418/19 धारा 461 भादवि
12 खजूरी सड़क अपराध क्रमंाक 423/19 धारा 379 भादवि
13 खजूरी सड़क अपराध क्रमंाक 481/19 धारा 25 आम्र्स एक्ट
14 खजूरी सड़क इ0 क्रमंाक 04/20 धारा मध्य प्रदेष राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 5(क)(ख)
15 खजूरी सड़क अपराध क्रमंाक 431/20धारा 294,327,323,506 भादवि
16 खजूरी सड़क अपराध क्रमंाक 432/20 धारा 25 आम्र्स एक्ट
17 खजूरी सड़क अपराध क्रमंाक 319/22 धारा 379 भादवि
18 खजूरी सड़क अपराध क्रमंाक 322/22 धारा 457,380 भादवि

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770