E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना एम.पी. नगर भोपाल (1) Apple मोबाईल फोन के नकली प्रोडक्ट बेचने पर एम.पी. नगर पुलिस ने मारा छापा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

(2) करीब 4.50 लाख रुपये का नकली सामान किया बरामद *घटना का विवरणः-* दिनांक 06.06.2022 को फरियादी विशाल सिंह जडेजा ग्रिफिन इंटेलिच्वल प्रापर्टी सर्विस प्रा.लि. के प्राधिकृत व्यक्ति ने सूचना दी कि ज्योति काम्पलेक्स में बनी मोबाईल दुकानों में कुथ एप्पल कंपनी के नकली प्रोडक्टर बिक रहे है । जिसकी सचूना तस्दीक पर थाना एम.पी. नगर टीम द्वारा करवाई की जाने पर सूचना सही पाई गई। पुलिस ने पुण्टर को भेजकर एक दुकान से एप्पल का एयर पॉड और एप्पल का बैक कव्हर खरीदवाया जो कि नकली निकला । जिससे यह स्पष्ट हुआ कि कंपनी के नाम पर दुकानदार एप्पल मोबाईल कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेच रहे थे । *क्र. किन पर हुई कार्यवाही क्या बरामद हुआ-* 1 भवानी मोबाईल – ज्योति टॉकिज काम्पलेक्स में स्थित 400 वैक कवर, 02 एडॉप्टर 2 मोबाईल अड्डा – ज्योति टॉकिज काम्पलेक्स में स्थित 377 वैक कवर, 06 एडॉप्टर , 05 चार्जर 3 शिवम मोबाईल – ज्योति टॉकिज काम्पलेक्स में स्थित 120 वैक कवर, 2 एयर पॉड 4 लिटिल मोबाईल – ज्योति टॉकिज काम्पलेक्स में स्थित 173 वैक कवर कुल कुल 1070 नकली प्रोडक्ट *बरामद सम्पत्ति कीमतः – करीब 4,50,000/- रूपये* *क्या कार्यवाही हुई –* आरोपी दुकानदारों के विरुद्ध थाना एम.पी. नगर में कॉपी राईट एक्ट 1957 की धारा 65,63 के तहत कायम कर विवेचना की जा रही है । आगे भी अन्य नकली सामान बेचने वालों पर कार्यवाही संभव है । *सराहनीय भूमिकाः-* थाना एमपीनगर के थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर अरजरिया , उनि केशांत शर्मा , सउनि चन्द्रपाल सिंह बघेल , प्रआर. लीलाधर की मुख्य भूमिका रही ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770