थाना पिपलानी पुलिस ने मोबाईल चोर को किया गिरफ्तार
राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना पुलिस ने मोबाइल चोर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की गई नगदी भी जप्त की है। जानकारी के मुताबिक 22.08.2024 को फरियादी लोकेश कुमार मोहबे पिता उत्तम सिंह उम्र 30 साल निवासी म.न. 217 कल्पना नगर पिपलानी भोपाल ने रिपोर्ट किया की मै रात्री करीबन 08.30 बजे खाना खाकर अपने घर के सामने टहलते हुए, अपने मोबाईल से बात कर रहा था कि तभी एक मोटर सायकल बिना नबंर हीरो होन्ड स्पलेन्डर जिस पर काली नीली पट्टी थी, जिसमे तीन लडके उम्र करीबन 20-25 वर्ष होगी, सामान्य हुलिया के जिसमे एक के बाल काले भूरे रंग किये थे, तथा जो नीली पट्टी कि फुल अस्तीन की टी शर्ट पहना था तथा दूसरा सफेद लाईन की हाफ शर्ट पहना था, तीसरा महरुन कलर की हाफ टी शर्ट पहना था, जिन्होने अपनी मोटर सायकल रोक कर सफेद हाफ शर्ट वाले ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर मारने का भय दिखाकर मेरा मोबाईल छीन लिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 628/2024 धारा 309(4) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
दौराने विवेचना प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपीगणो की तलाश पतारसी करते हुए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये । दिनांक 23.08.2024 को फरियादी द्वारा सूचना दी गई कि एचईटी बैंक भेल पिपलानी भोपाल के पास मेरे साथ मोबाईल लूटने करने वाले तीनो लडके खडे है । वही कपडे तथा वही मोटर सायकल लिये हुए है कि सूचना पर थाना पिपलानी के टीम रवाना होकर तीनो आरोपीयो की घेराबन्दी कर पकडा नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम 1.मुजाहिद खान उर्फ मुज्जा पिता मकसूद खान उम्र 18 साल निवासी जिनियस स्कूल के पास कल्याण नगर थाना छोला मंदिर भोपाल 2.आकाश पिता नरसिंह नारायाण दुबे उम्र 19 साल निवासी म.न. 214/215 फेस 2 शिव नगर छोला मंदिर भोपाल 3.राज साहू पिता रमेश साहू उम्र 21 साल निवासी शिव नगर फेस 02 थाना छोला मंदिर भोपाल बताया जिसने मोबाईल लूट की घटना के सबंध मे पूछताछ की जिन्होने बताया कि हम तीनो ने मिलकर उक्त मोबाईल लूट की घटना की थी । आरोपी राज साहू के पेश करने पर एक मोबाईल वीवो कंपनी का माँडल वाय 12 1904 आईएमईआई नबंर 867263049901172 867263049901164 किमती 9990 रुपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है । तथा घटना मे प्रयुक्त एक मोटर सायकल हीरो होन्डा स्पलेन्डर जप्त किया गया । तथा पूछताछ के दौरान आरोपीगणो द्वारा बताया कि इस घटना के पूर्व भी दिनांक 09.08.2024 को टेलर की दुकान के सामने मंदाकनी परिसर के पास पिपलानी भोपाल के सामने से मोटर सायकल मे रखे एक जूट के थैले मे रखा काले रंग का बैंग जिसमे नगदी 60000 रुपये चोरी किया था । सबब थाना पिपलानी के 597/2024 धारा 303(2) बीएनएस मे भी आरोपीगणो की गिरफ्तारी कर आरोपी राज साहू से 5000/- रुपये, मुजाहिद खान से 5500/- रुपये तथा आकाश दुबे से 5000/- रुपये तीनो आरोपीयो से कुल 15500/- रुपये जप्त किया जाकर सफलता अर्जित की गई है।
जप्त सामग्री-
1.मोबाईल वीवो कंपनी का माँडल वाय 12 आईएमईआई नबंर 867263049901172 867263049901164 किमती 9990 रु
2.नगदी कुल 15500/- रुपये कुल किमती 25490/- रुपये
नाम पता आरोपी-
1.मुजाहिद खान उर्फ मुज्जा पिता मकसूद खान उम्र 18 साल निवासी जिनियस स्कूल के पास कल्याण नगर थाना छोला मंदिर भोपाल
क्र. अप.क्र. धारा थाना
1 597/2024 303(2) बीएनएस पिपलानी
2 628/2024 309(4) बीएनएस पिपलानी
2.आकाश पिता नरसिंह नारायाण दुबे उम्र 19 साल निवासी म.न. 214/215 फेस 2 शिव नगर छोला मंदिर भोपाल
क्र. अप.क्र. धारा थाना
1 542/2022 294,323,506,34 भादवि छोला मंदिर
2 81/2023 294,324,506,भादवि छोला मंदिर
3 197/2023 294,323,506,34 भादवि छोला मंदिर
4 354/2023 294,427,452,34 भादवि छोला मंदिर
5 597/2024 303(2) बीएनएस पिपलानी
6 628/2024 309(4) बीएनएस पिपलानी
7 292/2024 137(2)बीएनएस कमलानगर
3.राज साहू पिता रमेश साहू उम्र 21 साल निवासी शिव नगर फेस 02 थाना छोला मंदिर भोपाल
क्र. अप.क्र. धारा थाना
1 597/2024 303(2) बीएनएस पिपलानी
2 628/2024 309(4) बीएनएस पिपलानी
अपराध का विवरण-
अप0क्र0 धारा घटना दि.. समय कायमी दि.. समय घटना स्थल मशरूका का विवरण
597/2024 303(2) बीएनएस 09.08.2024 के 16.15 बजे 09.08.2024 के 19.38 बजे टेलर की दुकान के सामने मंदाकनी परिसर के पास पिपलानी जूट के थैले मे रखा काले रंग का बैंग जिसमे नगदी 60000 रुपये है
628/2024 309(4) बीएनएस 21.08.2024 के 20.30 बजे 22.08.2024 के 19.51 बजे कल्पना नगर पिपलानी भोपाल मोबाईल वीवो कंपनी का माँडल वाय 12 1904 किमती 9990 रुपये
सराहनीय भूमिका-
1.निरीक्षक अनुराग लाल 2.उनि अशोक शर्मा 3.सउनि मान सिंह 4.प्रआर 2935 विनोद परमार 5.प्रआर 1391 नरेन्द्र सिंह चौहान 6.म.प्रआर 3838 शेरुनिया 7.आर 1559 दिव्यांशु कुमार 8.आर 260 फरेन्द्र सिंह 9.आर 3532 प्रदीप मीना 10.आर 4059 पंकज 11. आर 4295 हेमन्त 12.आर 2012 शुभम भिलाला।