इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से यौन शोषण का मामला सामने आया है। यह खुलासा भोपाल के बाल सुधार गृह में हुआ, जहां किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य की रूटीन विजिट के दौरान पीड़ित नाबालिग ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। मामले में भोपाल में शून्य पर एफआईआर दर्ज कर केस को इंदौर ट्रांसफर किया गया है, जिसकी जांच अब सदर बाजार थाना पुलिस कर रही है।
मामला 17 वर्षीय नाबालिग से जुड़ा है, जिसने आरोप लगाया है कि गोलू वर्मा नाम के व्यक्ति ने उसके साथ गांजे का नशा करवाकर यौन शोषण किया था। इस मामले में श्यामा हिल्स थाना, भोपाल में गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई, जो बाल संप्रेषण गृह के मेट्रन राजेश कुशवाह की ओर से कराई गई थी।
नाबालिग बोला- धमकी दी, चुप रहने का दबाव बनाया
करीब एक सप्ताह पहले किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य कृपाशंकर चौबे संप्रेषण गृह के निरीक्षण पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने अगस्त में लाए गए एक नाबालिग लड़के से बातचीत की। पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि वह इंदौर नगर निगम के पास एक चाय कैफे में काम करता था।
करीब 6 महीने पहले, उसके एक दोस्त के फ्लैट पर गोलू वर्मा ने उसे गांजा पिलाया और यौन शोषण किया। इसके बाद उसे धमकी दी गई और चुप रहने का दबाव बनाया गया।
जब गोलू ने बार-बार दबाव बनाना शुरू किया, तो नाबालिग डरकर इंदौर से भाग गया। इसके बाद वह किसी मामले में संप्रेषण गृह में लाया गया, जहां उसने पूरी घटना का खुलासा किया।
आगे की जांच में जुटी पुलिस
अब इंदौर की सदर बाजार पुलिस आरोपी गोलू वर्मा की जानकारी जुटा रही है। साथ ही पुलिस टीम भोपाल जाकर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों से बातचीत कर शुक्रवार को पीड़ित से गोलू वर्मा को लेकर और पूछताछ कर सकती है।