भोपाल के गौतम नगर स्थित फोर्स इंडिया कंपनी के ऑफिस का ताला तोड़कर चोर 2.37 लाख रुपए कैश सहित लैपटॉप, हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव लेकर फरार हो गया। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब चार लाख रुपए आंकी गई है। वारदात को अकेले बदमाश ने अंजाम दिया।
महज 45 मिनट में उसने ऑफिस के अलग-अलग कमरों के सात ताले और बीस ड्रॉअर के लॉक तोड़ दिए। गोविंदपुरा पुलिस ने एफएसएल टीम से जांच कराने के बाद रविवार शाम एफआईआर दर्ज की है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, फर्स्ट इंडिया नाम की कंपनी का ऑफिस गौतम नगर कॉलोनी के मकान नंबर ई-72 में संचालित होता है। ऑफिस संचालक राकेश सोनी के मुताबिक, शनिवार की रात करीब पौने 12 बजे तक स्टाफ ने ऑफिस में काम किया था। इसके बाद मेन गेट पर ताला लगाकर सब निकल गए। अंदर कमरों के गेट पर भी ताले लगाकर लॉक किए गए थे।

रविवार की दोपहर को 12 बजे ऑफिस पहुंचने पर देखा कि मेन गेट सहित अंदर के सभी कमरों में लगे 7 ताले टूटे हुए थे। इन कमरों में स्थित फर्नीचर में लगभग बीस ड्राअर हैं, इनके लॉक भी टूटे हुए थे। जिसमें रखा सभी कीमती सामान और 2.37 लाख रुपए कैश गायब हो चुका था।
जिस रास्ते से दाखिल हुआ, वहीं से लौटा चोर
आरोपी शनिवार-रविवार की रात 2:39 बजे ऑफिस में दाखिल हुआ था। 3:44 बजे आरोपी ऑफिस में रखी अष्ट धातु की मूर्ति, लैपटॉप, पेन-ड्राइव, हार्ड डिस्क सहित चार लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर ही है।