भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में शनिवार को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, कोई परेशानी न हो।
शनिवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें अशोका गार्डन, बीमाकुंज, बंजारी ए सेक्टर, प्रगति नगर, अलकापुरी समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विट्ठल मार्केट, अपेक्स बैंक कॉलोनी, ई-5 एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कांकरिया, एयरपोर्ट कॉलोनी, लाउखेड़ी, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैया नगर, अमरावत एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंजारी A सेक्टर, क्वॉलिटी होम्स, बीमा कुंज, गणपति एन्क्लेव, यशोदा परिसर, परफेक्ट प्लाजा एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अलकापुरी, पहाड़ी एरिया एवं आसपास।
- दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक प्रगति नगर, अशोका गार्डन, अमृत कॉम्पलेक्स एवं आसपास के इलाके।