भोपाल में अलाव जलाने पर प्रतिबंध लगेगा:कचरा जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी; टॉस्क फोर्स बना
भोपाल में अलाव जलाने पर प्रतिबंध लगेगा। सिर्फ रैन बसेरों और बस स्टैंड पर ही वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी। वहीं, कचरा जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है।
भोपाल में हवा प्रदूषित हो गई है। इसलिए अब नगर निगम और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड कड़े फैसले लेने के मूड में है। सोमवार शाम को एयर क्वॉलिटी में सुधार के लिए निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें टॉस्क फोर्स बना और प्लान तैयार किया गया है। शहर में अलाव जलाने को पूर्णतः प्रतिबंधित लगाने, आग जलाने की घटना पर सख्त कार्रवाई करने, वाहनों का प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।
स्वास्थ्य अधिकारी रखेंगे नजर
निगम कमिश्नर यादव ने कचरा जलाने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों का एक टॉस्क फोर्स भी गठित किया है। यदि कहीं आग लगाने की सूचना देना हो तो फोन नंबर-155304 पर दी जा सकती है। रहवासी संघ, मैरिज गार्डन, होटल आदि को पत्र लिखे जाएंगे।
इलेक्ट्रानिक हीटर से ठंड का असर कम करेंगे निगम के रैन बसेरों, बस स्टैंडों में अलाव के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक हीटर जैसे वैकल्पिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। अवेयरनेस के लिए निगम के वाहनों से अनाउंसमेंट किया जाएगा। कचरा, सूखी पत्तियां, लकड़ी, टायर न जलाने और पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाने के लिए अलर्ट किया जाएगा।
सड़क से धूल भी हटाई जाएगी
सेंट्रल वर्ज एवं साइड वर्ज के दोनों ओर की धूल को हटाने, 10 मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग वाहन को शीघ्र ही सड़क की सफाई कार्य में शामिल करने को भी कहा। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ब्रिजेश शर्मा ने कहा, नगर निगम के जल छिड़काव के प्रयास सराहनीय है और इस प्रयास से सकारात्मक प्रभावी परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।