बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मिनाल, गीत गणेश, आदित्य परिसर, दुर्गेश विहार, नैनागिरी, छत्रसाल, नरेला शंकरी, श्रवणकांत कॉलोनी, अर्चना कैम्पस, बालाजी नगर एवं आसपास के इलाके। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक एमएलए रेस्ट हाउस, 1250 क्वार्टर, 5 नंबर स्टॉप, चार इमली एवं आसपास। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक भैंसाखेड़ी, आकाश गार्डन, माधव आश्रम एवं आसपास। |