भोपाल के करीब 35 इलाकों में शनिवार को 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आनंद नगर, शंकर गार्डन, राजीव गांधी कॉलोनी, न्यू मार्केट, गुप्ता कॉलोनी, राहुल नगर, एमपी एमएलए क्वार्टर, जवाहर चौक, टीटी नगर, गंगोत्री भवन, मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, रिगालिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शिरीन कॉम्पलेक्स, बादशाह अपॉर्टमेंट, मिसरोद फेस-1, सलैया एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक दीपड़ी, रिदम पार्क, समरधा टोला, सिग्नेचर S-9 एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक फाइन एवेन्यू फेस 2-3, ऑनेक्स पैलेस, आम्र स्टेट, ललिता नगर, अंकित परिसर एवं आसपास।
- दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक हथाईखेड़ा, ऋषिपुरम, आईवीआरआई कॉलोनी, कॉरपोरेट कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।