ग्वालियर में कार से आए चोर बकरी चोरी कर भाग निकले। मामले का पता चलते ही पीड़ित ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार चोरों का पीछा किया तो चोर कार छोड़कर भाग निकले। घटना बेहट इलाके में मौ रोड की है। पुलिस ने कार काे जब्त कर कार चालकों की तलाश शुरू कर दी है।
बेहट थाना क्षेत्र के चक दंगियपुरा निवासी मंगल सिंह ने बकरी पाली है। बुधवार को वह बकरी चराने जा रहा था। वह मौ रोड पर पहुंचा और पत्थर पर बैठ गया था। इस दौरान पास ही में उसकी बकरियां चर रही थी, तभी सफेद रंग की टाटा दीआगो कार MP07-CG6685 वहां पर पहुंची और उसमें से एक युवक उतरा और बकरी चोरी कर कार में डालने लगा।
बकरी चोरी करते युवकों को देखकर मंगल सिंह ने शोर मचाया तो कार सवार वहां से भाग निकले। मंगल सिंह ने तुंरत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो कार सवार फंस गए और कार में सवार युवक वहां पर अपनी कार छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने कार को जब्त कर थाने पहुंचा दिया।
खेतों के रास्ते बदमाश हुए फरार पुलिस और स्थानीय लोगों से जब चोर घिर गए तो एक खेत में जा घुसे। पुलिस ने सर्चिंग की, लेकिन खेतों के रास्ते चोर भाग निकले। अब पुलिस कार के नंबर के आधार पर चोरों का पता लगा रहे है।
एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने बताया
बकरी चोरी करने आए कार सवार चोर कार छोड़कर फरार हो गए है। कार को जब्त कर चोरों की तलाश की जा रही है।