भोपाल के पॉश इलाके चार इमली में रहने वाली डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के सूने मकान से चोर 11 लाख से अधिक के 10 तोले सोने के जेवरात, करीब 40 हजार रुपए मूल्य की 250 ग्राम चांदी की पायजेब और कीमती घड़ियां सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए हैं। पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

हबीबगंज थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपियों के संबंध में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि उनके घर में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं।
टीआई संजीव चौकसे के मुताबिक अलका सिंह चार इमली में स्थित अपने सरकारी आवास में रहती हैं। करीब 15 दिन पहले पति के उपचार के सिलसिले में केरल गई थीं। इस दौरान मकान में ताले लगे हुए थे और गार्ड भी नहीं थे।
कीमती घड़ियां भी ले भागे बदमाश
आरोपी अलका सिंह के सूने मकान से बैडरूम की अलमारी में रखा 10 तोला सोना, कीमती घड़ियों का कलेक्शन और अन्य सामान चोरी कर लिया। मंगलवार को जब वे घर लौटीं तो चोरी का खुलासा हुआ। इसके बाद उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए जा रहे हैं।




